आदिम संस्कृति के संरक्षण में जूटे हैं सीएम बघेल : रेखचंद

संसदीय सचिव जैन ने गरावंड में किया मातागुड़ी का लोकार्पण =
जगदलपुर 15 May, (Swarnim Savera) । संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग तथा जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत गरावंड खुर्द में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित रुपशिला माता और परदेशिन मातागुड़ी का लोकार्पण किया।
श्री जैन माता रुपशिला और माता परदेशिन के वार्षिक मेले में शामिल हुए एवं विधि विधान से पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ एवं बस्तर की सुख शांति व समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की संवेदनशीलता से हमारी आदिवासी संस्कृति का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा रहा है। माता गुड़ी हमारी आस्था के केंद्र हैं। हम हर सुख-दुख में अपने देवी देवताओं की गुड़ी में पूजा अर्चना करते हैं और इसलिए हमारी सरकार आने के बाद माता गुड़ी के जीर्णोद्धार का कार्य आरंभ किया गया है। फलस्वरूप आज मेरे विधानसभा क्षेत्र में 150 से अधिक देव गुड़ियों का जीर्णोद्धार कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा हमारी सरकार द्वारा राजीव गांधी भूमिहीन कृषक न्याय योजना के अंतर्गत पुजारी, सिरहा, गुनिया, मोहरिया, अठपहरियों व पुजारियों को 7 हजार रुपए का मानदेय भी प्रदान किया जा रहा है। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र साहनी ने संबोधित करते हुए जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र को महत्त्वपूर्ण सौगात देने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया।सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष लैखन बघेल ने क्षेत्रीय बोली भतरी में लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र साहनी, सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष लैखन बघेल, सरपंच गरावंड खुर्द महादेव बघेल, उप सरपंच संतुला सेठिया, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हेमू उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार संतोष सिंह, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, वरिष्ठ नेता रमेश पात्रो, सियाराम, अर्जुन, ललित नाग, भोला, बनसिंग बघेल, देवराज, घासीराम, गुरुराम, मंगतू कश्यप, दलसाय नाग, सुंदर नाग, सेनापति नाग समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed