राशन दुकान पहुंचने से पहले पार कर दिया 1.74 क्विंटल चावल

ट्रक ड्राइवर और परिवहन ठेकेदार की बड़ी लापरवाही आई सामने =
बकावंड 28 May, (Swarnim Savera) । राशन दुकान संचालक ही डंडीमारी नहीं करते, बल्कि उनकी दुकानों तक पहुंचने वाले राशन की हेराफेरी अब दूसरे लोग भी करने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला दरभा विकासखंड में सामने आया है, जहां सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत भेजे गए चावल में पौने दो क्विंटल चावल कम निकला।
दरभा ब्लाक की ग्राम पंचायत छिंदवाड़ा स्थित शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान में आज एक ट्रक से चावल व नमक पहुंचा। दुकान संचालक संतोष कुमार बघेल ने अनलोडिंग के बाद जब चावल की तौलाई की, तो 1 क्विंतल 74 किलोग्राम चावल कम निकला। उसकी दुकान में 89 क्विंटल 82 किलोग्राम चावल भेजा गया था, जबकि पहुंचा महज 88 क्विंटल 8 किलोग्राम। 1.74 किलोग्राम चावल कम पाया गया। राशन विक्रेता संतोष ने बताया कि उसकी दुकान ने 90 क्विंटल चावल भंडारण पहुंचना था, लेकिन ट्रक ड्राइवर और परिवहन ठेकेदारों की मिलीभगत के कारण कम चावल पहुंचा। वहां मौजूद लोगों की उपस्थिति में चावल का पंचनामा बनाकर सभी के हस्ताक्षर लिए गए। ट्रक की पड़ताल करने पर एक बोरा चावल ड्राईवर केबिन के अंदर रस्सी व अन्य सामानों के नीचे छुपाकर रखा पाया गया। ट्रक ड्राइवर गोलू विश्वकर्मा व हमाल तबीर, विजय आदि यह राशन लेकर संतोष बघेल की दुकान में पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed