शिवनाथ नदी का बढ़ा जलस्तर, महमरा एनीकेट से 6 फीट ऊपर बह रहा है पानी
-नजारा देखने शिवनाथ नदी के आस-पास लोगों की जुटी भीड, जिला प्रशासन अलर्ट
दुर्ग 28 June (Swarnim Savera) । प्रदेश में पिछले 3 दिनों से बारिश के चलते शिवनाथ नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिसके चलते शिवनाथ के तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है। शिवनाथ नदी का जल स्तर बढऩे से महमरा एनीकेट में 6 फीट ऊपर पानी चल रहा है। यह शिवनाथ नदी के लिए पहला रिकॉर्ड होगा जब जून के आखिरी सप्ताह में ही इतना पानी नदी में आ गया हो। इस नजारा को देखने दुर्ग शहर और आसपास के लोगों की भीड़ जुट रही है। शिवनाथ का जल स्तर बढऩे से जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। किसी भी अनहोनी को रोकने 112 की टीम निरंतर तटीय इलाकों का दौरा कर रही है। महमरा एनीकेट में मौजूद मछुआरों ने बताया कि मंगलवार को नदी में मछली पकडऩे का काम कर रहे थे, लेकिन बुधवार को सुबह शिवनाथ नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा। जिसके चलते नदी में उतरना खतरे से खाली नही है। जलस्तर बढऩे से बहुत सारे मछली जाल पानी में बह गए हैं।
जिले में अब तक 140.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज- जिले में 1 जून से 28 जून तक 140.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 243.6 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 46.0 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है।इसके अलावा तहसील दुर्ग में 183.3 मिमी, तहसील धमधा में 69.7 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 155.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 152.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 28 जून को तहसील दुर्ग में 6.0 मिमी, तहसील धमधा में 6.3 मिमी, तहसील पाटन में 19.0 मिमी, तहसील बोरी में 8.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 12.0 मिमी और तहसील अहिवारा में 13.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
——-