कसारीडीह वार्ड में कांग्रेस का फिर लहराया परचम

-प्रीति गीते पार्षद निर्वाचित, भाजपा प्रत्याशी को बड़े मतों के अंतर से हराया
दुर्ग 30 June (Swarnim Savera) । नगर निगम दुर्ग अंतर्गत कसारीडीह वार्ड क्र.-42 के पार्षद पद के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गीते ने धमाकेदार जीत दर्ज की है। उन्होने भाजपा प्रत्याशी कांता साहू को 647 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया है। इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गीते को कुल 1391 मत प्राप्त हुए। जबकि भाजपा प्रत्याशी कांता साहू को कुल 744 मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी खिलेश्वरी निर्मलकर को मात्र 68 मतों से ही संतोष करना पड़ा। 16 मत नोटा में गए। वहीं 29 मत निरस्त किए गए। कुल 4226 मतदाता वाले कसारीडीह वार्ड के पार्षद पद के उपचुनाव में 2248 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया था। मतगणना शुक्रवार को जेआरडी स्कूल(गोर्वमेंट स्कूल) के टैगोर हाल में की गई। मतगणना के प्रथम चक्र से ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गीते बढ़त बनाई रही। जो बढ़त पांचवे व अंतिम चक्र तक जारी रहा। प्रथम चक्र में प्रीति गीते 297,कांता साहू 118,खिलेश्वरी निर्मलकर 14 मत, द्वितीय चक्र में प्रीति गीते 224,कांता साहू 175, खिलेश्वरी निर्मलकर 7 मत, तृतीय चक्र में प्रीति गीते 327,कांता साहू 135,खिलेश्वरी निर्मलकर 13, चतुर्थ चक्र में प्रीति गीते 272,कांता साहू 161,खिलेश्वरी निर्मलकर 17, पंचम चक्र में प्रीति गीते 271, कांता साहू 155, खिलेश्वरी निर्मलकर 17 मत प्राप्त हुए। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गीते को निर्वाचित घोषित किया गया और निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति गीते के शानदार जीत से उत्साहित कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने मतगणना स्थल के बाहर जोरदार जश्न मनाया। फटाके फोड़े गए और कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर जीत की खुशियां मनाई। कसारीडीह वार्ड की नवनिर्वाचित पार्षद प्रीति गीते को बधाईयों का तांता लगा रहा। विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, छत्तीसगढ़ राज्य मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अलताफ अहमद, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आरएन वर्मा, एमआईसी प्रभारी हमीद खोखर, अब्दुल गनी, राजेश शर्मा, कुलेश्वर साहू, प्रकाश गीते, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, भगवती ठाकुर, शकुन ढीमर, सुमन दुबे, कांग्रेस नेता शिवाकांत तिवारी, दक्षिण ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजय मिश्रा, श्रीकांत समर्थ, प्रकाश शिवणकर, सुमीत वोरा, संदीप वोरा, विवेक मिश्रा, फत्तेसिंह भाटिया, विमलचंद तिवारी, संदीप श्रीवास्तव, देवेश मिश्रा, निखिल खिचरिया, विमल यादव के अलावा कसारीडीह वार्डवासियों ने सैकड़ों की संख्या में मतगणना स्थल पहुंचकर निर्वाचित पार्षद प्रीति गीते को बधाई दी।
प्रीति ने कांग्रेस नेताओं व वार्डवासियों को दी जीत का श्रेय
जीत पर नवनिर्वाचित पार्षद प्रीति गीते ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व वार्डवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने वार्ड के बहुमुखी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था। वार्ड में सतत् विकास जारी रहेगा और वार्ड की पूर्व पार्षद व मेरी सास स्व. मनी गीते के वार्ड के विकास के अधूरे सपनों को पूरा करना मेरी प्राथमिकताओं में होगा।
भूपेश सरकार के कार्यो की जीत- वोरा
विधायक अरुण वोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में ऐतिहासिक कार्य किए है। राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का जनता को लाभ मिल रहा है। कांग्रेस की यह जीत भूपेश बघेल सरकार के कार्यो की जीत है।
महापौर धीरज ने भूपेश व वोरा का माना आभार
महापौर धीरज बाकलीवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को राज्य सरकार के उपलब्धि भरे कार्यो, विधायक अरुण वोरा की सक्रियता व वार्ड के पूर्व पार्षद स्व. मनी गीते के सेवाभावी कार्यो की जीत बताया है। उन्होने जीत के लिए वार्डवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि कसारीडीह वार्ड में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए है। यह विकास आगे भी तेजी से जारी रहेगा।
सक्रियता में नहीं आएगी कमी- कांता साहू
भाजपा प्रत्याशी कांता साहू ने कहा कि वार्डवासियों का आदेश हमें स्वीकार है। पराजय के बाद मेरी सक्रियता कम नहीं होने वाली है। वार्ड विकास के मुद्दे पर मै वार्डवासियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगी।
——

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *