जिनके दामन में हैं दाग, वे उछाल रहे हैं बेंजाम पर कीचड़ : कावड़े

– विधायक राजमन बेंजाम पर आरोप मढ़ने वाले भाजपा नेता को कांग्रेस नेता गणेश कावड़े का करारा जवाब 
तोकापाल 16 Jully (Swarnim Savera) । कांग्रेस नेता एवं चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम के प्रतिनिधि गणेश कावड़े ने भाजपा नेता किरण देव पर करारा हमला बोला है। किरण देव ने कहा कि जिनके दामन में दाग रहते हैं, उन्हें दूसरे का दामन भी दागदार ही नजर आता है। विधायक राजमन बेंजाम जनता के प्रति पूर्णतः समर्पित एवं बेदाग छवि वाले सर्वमान्य जननेता हैं। उन पर कीचड़ उछालकर किरण देव ने जनता का अपमान किया है। उनकी इस करतूत का जवाब क्षेत्र की जनता आने वाले चुनाव में भाजपा को फिर से धूल चटाकर देगी।
           भाजपा नेता किरण देव द्वारा विधायक राजमन बेंजाम पर भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाए जाने को विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े ने हास्यास्पद और झूठ का पुलिंदा निरुपित किया है। श्री कावड़े ने कहा है कि श्री बेंजाम विधायक न रहते हुए भी क्षेत्र की जनता की यथा संभव सहायता करते आ रहे थे। विधायक चुने जाने के बाद उन्होंने अपने जनसेवा के मिशन को और भी व्यापक रूप दे दिया है। गणेश कावड़े ने कहा कि राजमन बेंजाम जिस दिन से विधायक चुनकर आए हैं, उसी दिन से वे बिना रुके, बिना थके और स्वार्थ एवं दलगत राजनीति की भावना से ऊपर उठकर चित्रकोट क्षेत्र की जनता की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं। वे क्षेत्र के पहुंच विहीन, दुर्गम और बीहड़ों में स्थित संवेदनशील गांवों में भी जाकर जनता के सुख दुख में सहभागी बनते हैं, लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हैं। जिन गांवों में भाजपा के लोग पंद्रह साल तक सरकार चलाने के बाद भी कच्ची सड़क तक नहीं बनवा पाए, पेयजल के के लिए एक हैंडपंप, बच्चों के लिए शाला भवन, लोगों के ईलाज के लिए अस्पताल, बिजली, खेतों की सिंचाई तक की व्यवस्था नहीं करा पाए, उन गांवों में भी हमारे कर्मठ एवं ईमानदार विधायक राजमन बेंजाम ने आम आदमी की हर जरूरत की पूर्ति महज साढ़े चार साल में करके दिखा दी है। गणेश कावड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बस्तर के सांसद दीपक बैज के मार्गदर्शन में और सहयोग से विधायक राजमन बेंजाम ने क्षेत्र के अधिकांश गांवों में नल जल योजना एवं जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करा दी है। गांव गांव में सड़कें, गांवों के नदी नालों पर पुल पुलिया व रपटे बनवाकर हमारे लगनशील विधायक श्री बेंजाम ने आवागमन की बड़ी समस्या दूर कर दी है। नालों पर स्टॉप डेम कम रपटे बनवाकर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई है, नकदीकी गांवों में धान खरीदी केंद्र और खाद गोदाम स्थापित करवाए हैं। इससे किसानों को अकाल की त्रासदी से मुक्ति मिल गई है, वे एक साल में दो बार फसल लेने लगे हैं और अपनी उपज को नजदीक ही स्थित खरीदी केंद्र आसानी से बेच पा रहे हैं। पहुंच विहीन गांवों को पक्की सड़कें मिल गई हैं। अब ये गांव भी मुख्य सड़कों से जुड़ गए हैं। विधायक राजमन बेंजाम के प्रयासों से बड़े गांवों में स्वास्थ्य केंद्र खुल गए हैं। लोगों को गांव और घर के नजदीक ही चिकित्सा सुविधा मिल रही है। श्री कावड़े ने कहा है कि भाजपा के पंद्रह सालों के कुशासन के चलते लगातार संकट से जूझते आ रहे चित्रकोट क्षेत्र के ग्रामीणों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, बस्तर जिला प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, सांसद दीपक बैज और विधायक राजमन बेंजाम ने महज साढ़े चार साल में बड़ी राहत पहुंचाई है। आज क्षेत्रवासियों के चेहरों पर खुशी की जो चमक दिखाई दे रही है, उसे भाजपा के लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं। इसीलिए झूठ, प्रपंच का सहारा लेकर विधायक राजमन बेंजाम पर मिथ्या आरोप लगा रहे हैं। गणेश कावड़े ने कहा है कि क्षेत्र के मतदाता भाजपा को पूरी तरह नकारते हुए दिल से कांग्रेस के साथ जुड़ गए हैं, जिसकी खीझ भाजपा नेता किरण देव उतार रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed