दीपका खदान में हादसा : डंपर ऑपरेटर घायल, अपोलो रेफर

कोरबा 23 Jully (Swarnim Savera)  । दीपका खदान क्षेत्र में कार्य कर रहे एक डंपर में कोई तकनीकी खराबी आ गई। उसमें से अचानक धुआं उठने लगा। कहीं अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार न हो जाए, इस डर से उसे ऑपरेट कर रहा डंपर ऑपरेटर नीचे कूद गया। अपनी जान बचाने के लिए उसका यह फोरी कदम काफी घातक था, जिससे उसे गंभीर चोटे आई हैं। घायल अवस्था में उसे नेहरू शताब्दि अस्पताल लाया गया, जहां उसकी गंभीर दशा को देखते हुए ऑपरेटर को बिलासपुर अपोलो रेफर कर दिया गया है। दूसरी ओर इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात यह घटना एसईसीएल दीपका विस्तार परियोजना के खदान एरिया की है। अपनी रात्रि की पाली में ड्यूटी पर पहुंचे ऑपरेटर घनश्याम कश्यप यह डंपर नंबर 101 ऑपरेट कर रहा था। भोर में सुबह करीब 4.30 बजे डंपर में कोई तकनीकी खराबी सामने आई। उसके मशीन से कुछ धूंआ उठता दिखाई दिया। इससे पहले की डंपर से उसका नियंत्रण खो जाता, उसे अपनी जान बचाकर डंपर ऑपरेटर डंपर से कूद जाना ही समझदारी लगी। यूं अचानक डंपर से कूदने के कारण ऑपरेटर के शरीर में कई जगह पर चोटे आई है। घटना की जानकारी मिलने पर अन्य कर्मियों की मदद से बुरी तरह से घायल हुए घनश्याम को एसईसीएल के विभागीय अस्पताल नेहरू शताब्दी हॉस्पिटल गेवरा में जांच के लिए भर्ती कराया गया। अस्पताल में परीक्षण के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। यह घटना क्यों हुई अथवा किन परिस्थितियों में हुई, इसकी विस्तृत जानकारी जांच के उपरांत ही मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed