आधी रात को नगरसेना की टीम ने गर्भवती महिला का रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल

बीजापुर 05 Aug. (Swarnim Savera) । जिले मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने मैदानी अमला पूरी तरह मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है स्वास्थ्य विभाग के अलावा आपातकालीन स्थिति में विभिन्न विभागों द्वारा संयुक्त रूप से जनहित के कार्यों को अंजाम दे रहे है इसका ताजा उदाहरण भैरमगढ़ ब्लॉक मे देखने को मिला जिसमें समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य विभाग एवं नगरसेना के संयुक्त प्रयास एवं सूझबूझ और तत्परता से दो जिंदगी को जीवनदान मिला घटना इन्द्रावती नदी उस पार सतवा घाट की है जो भैरमगढ़ ब्लॉक के इंद्रावती नदी उस पार सतवा घाट में जहाँ गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू होने लगा उक्त महिला को आठवां महीना चल रहा था।जिसे शाम 6 बजे अचानक तेज प्रसव पीड़ा होने लगा महिला के परिजनों ने एएनएम  सुनीता मरावी को अवगत कराया फिर एएनम द्वारा डोंगी की सहायता से नदी पार करने की सलाह दी गई । किंतु विपरीत परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए एएनएम द्वारा संपूर्ण जानकारी बीएमओ को दी गई जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय विधायक  विक्रम शाह मंडावी एवं जिला पंचायत सदस्य  पार्वती कश्यप  सहित विभागीय अमले मौके पर पहुंच कर नगरसेना की टीम को बुलाकर स्वास्थ्य टीम के साथ नदी उस पार भेजा और मौके पर सुरक्षित प्रसव कराया गया अभी जच्चा और बच्चा दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नेलसनार मे स्वस्थ हैं और डाक्टरों के निगरानी में है 
 गर्भवती महिला के परिजनों ने विधायक विक्रम मंडावी एवं जिला प्रशासन की पूरी टीम का ह्रदय से आभार व्यक्त किया जिन्होंने तत्परता पूर्वक सभी व्यवस्थाएं सुलभ कराई और दो जिंदगी का जीवन बचाया।
जिले में विपरीत परिस्थितियों में भी इस तरह की घटनाओ का त्वरित निदान के लिए विभागीय अमला पूरी तरह से मुस्तैद रहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed