कांग्रेस ने आदिवासी समाज के साथ किया छल – देवलाल ठाकुर 

दुर्ग 09 Aug. (Swarnim Savera) ।  प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने राज्य के कांग्रेस सरकार पर आदिवासी समाज की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। श्री ठाकुर ने बुधवार को दुर्ग के जिला भाजपा कार्यालय में मीडिया से चर्चा में कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा विश्व आदिवासी दिवस को आज गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस की नियत कभी भी आदिवासी समाज के लोगों व उनकी संस्कृति को गौरव दिलाने की नहीं रही है। यह गौरव दिवस कांग्रेस का केवल दिखावा है। अगर कांग्रेस को आदिवासी समाज की चिंता होती तो राज्य की कांग्रेस सरकार के 3 वर्षों के कार्यकाल में बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में करीब 39 हजार  आदिवासी समाज के शिशु और 9 सौ गर्भवती माताओं को प्रसव के दौरान अपनी जाने गवानी नहीं पड़ती। एनीमिया रोग से आदिवासी आबादी की बड़ी संख्या पीडि़त है। जिसके निवारण में कांग्रेस सरकार विफल रही है। आदिवासी विद्यार्थियों के नामांकन में कमी, आवासीय विद्यालयों की जर्जर स्थिति, तेंदूपत्ता संग्रहण की कम खरीदी और कम भुगतान, आदिवासियों के जमीन  पर कब्जा, आदिवासी क्षेत्रों में धर्मांतरण को संरक्षण, छात्रावास में बच्चियों के साथ अनाचार,  आदिवासियों का आरक्षण छीनने जैसी स्थिति छत्तीसगढ़ राज्य में सामने नहीं आई होती। इन सभी घटनाओं से आदिवासी समाज के लोगों का व्यापक तौर पर हित प्रभावित हुआ है। जिसे आदिवासी समाज भलीभाती समझ रहा है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा है कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने जहां आदिवासी समाज को उपेक्षित करने में कहीं कोई कमी नहीं छोड़ी है, वहीं इसके विपरीत भाजपा द्वारा आदिवासी समाज के जीवन स्तर को उठाकर उन्हें सम्मान दिलाने का कार्य किया गया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में भाजपा की पूर्व राज्य सरकार द्वारा आदिवासी समाज हित में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा ने सन 2011 में अनुसूचित जनजाति का आरक्षण 20त्न से बढ़कर 32त्न किया था। आरक्षण मामले में कांग्रेस आज भी सिर्फ राजनीतिक करते नजर आ रही है।आदिवासी समाज के मूल व्यवसाय तेंदूपत्ता संग्रहण दर में वृद्धि, कुपोषण के निवारण के लिए सार्वजनिक वितरण  प्रणाली के तहत खाद्यान्न का लाभ, नक्सली गतिविधियों में शिकंजा कसकर बस्तर व सरगुजा क्षेत्र में पुन: शांति बहाली, शिक्षा पर जोर,  प्रयास आवासीय विद्यालयों की स्थापना, आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यों की भरमार, आदिवासी समाज की महिलाओं का सम्मान, आदिवासी समाज के स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान, आदिवासी समाज के लोगों की आय बढ़ाने वन धन विकास केंद्र की स्थापना के अलावा अन्य आदिवासी हितैषी कार्य किए गए हैं। जिसका आदिवासी समाज के लोगों को आज भी लाभ मिल रहा है। मीडिया से चर्चा के दौरान श्री ठाकुर के साथ जिला भाजपा प्रवक्ता दिनेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed