स्वच्छता ही रोगों से बचने का बेहतर तरीका : जैन

स्कूल में विद्यार्थियों को खिलाई कृमिनाशक टेबलेट =

= बच्चों को समझाया स्वच्छता का महत्व एमएलए जैन ने =

*जगदलपुर।* गुरुवार को शहर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में संसदीय सचिव व जगदलपुर के विधायक रेखचंद जैन ने छात्र- छात्राओं को कृमिनाशक दवा एलबेंडाजॉल खिलाई।     

         कार्यक्रम दोपहर बाद स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया था। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि बीमारियों से बचने का सबसे बेहतर तरीका स्वच्छता के साथ रहना है। बच्चों के पेट में कृमि भी अस्वच्छ खानपान से पनपते हैं। उन्होंने छात्र- छात्राओं को स्वच्छता के प्रति आवश्यक एहतियात बरतने के लिए प्रेरित भी किया। श्री जैन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्थापित अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की आदिवासी क्षेत्र के लिए महत्ता बताने के साथ ही बोर्ड परीक्षाओं की मेरिट लिस्ट के स्थान बनाने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ डॉ. आरके चतुर्वेदी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी. मैत्री, एल्डरमेन सुरेंद्र झा, प्राचार्य मनीषा खत्री, सुचित्रा सामंत, नीति नेताम समेत स्कूल व चिकित्सा विभाग के स्टाफ तथा छात्र- छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed