हर मोर्चे पर सफल रही है भूपेश बघेल सरकार : बैज

स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज का प्रदेशवासियों को संदेश ==

आजादी की लड़ाई में छग के भी सपूतों ने दी है कुर्बानी =

*रायपुर।* स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों के नाम जारी संदेश में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आजादी के नायकों को नमन करते हुए भूपेश बघेल सरकार की नीतियों और योजनाओं का बखान किया है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की हमारी कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर सफल रही है। सरकार की नीतियों और योजनाओं के कारण हर वर्ग के जीवन में खुशहाली आई है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में ध्वजारोहण करने के बाद जारी संदेश में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेशवासियों को आजादी की 76वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुए कहा कि आज पूरे देश में तिरंगा, आसमान की बुलंदी पर लहरा रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की अगुवाई में कांग्रेस के जिन सिपाहियों ने देश के हर कोने से आज़ादी के लिए आवाज उठाई, आज हम उन सभी स्वतंत्रा संग्राम सेनानियों को श्रद्धा एवं गर्व से स्मरण करते हैं। सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, सुखदेव, अशफाक उल्ला खान, शहीद वीर नारायण सिंह जैसे अनगिनत सपूतों के बलिदान को कभी मिटाया और भुलाया नहीं जा सकता। श्री बैज ने कहा कि लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, गोपालकृष्ण गोखले, पं. मोतीलाल नेहरू, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, देशबंधु चितरंजन दास, बाबू राजेंद्र प्रसाद, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, पं. जवाहर लाल नेहरू, सरदार वल्लभ भाई पटेल, डॉ. भीमराव अंबेडकर, सरोजनी नायडू, आचार्य कृपलानी, मौलाना अबुल कलाम आजाद, लाल बहादुर शास्त्री हमारी राष्ट्रीयता के प्रतीक बने। स्वाधीनता आंदोलन में छत्तीसगढ़ के शहरों, गांव, कस्बों और आदिवासी बहुल बस्तर तथा सरगुजा के लोगों ने भी बलिदान दिया। छत्तीसगढ़ के क्रांति कुमार भारती, पं. रविशंकर शुक्ल, पं. सुंदरलाल शर्मा, डॉ. राघवेंद्र राव, बैटिक्टर छेदीलाल, यति यतनलाल, माधवराव सप्रे, पं. लोचन प्रसाद पांडेय, वामन राव लाखे, डॉ. खूबचंद बघेल, महंत लक्ष्मीनारायण दास, ठाकुर प्यारेलाल सिंह तथा मौलाना अब्दुल रउफ जैसे हजारों वीर सेनानियों के हम कृतज्ञ हैं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में योगदान दिया था।

बॉक्स* *

छग के किसान सबसे ज्यादा खुशहाल*पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार पांचवां वर्ष पूरा करने जा रही है। इन पांच वर्षों में हमने अभूतपूर्व नवाचार और नए कीर्तिमानों, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियों और राज्य के हर निवासी के लिए गर्व और स्वाभिमान का मार्ग प्रशस्त किया है। हमारी सरकार जनता से किए हर वादे को पूरा करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इन पांच वर्षों में अनेकों व्यवधान एवं कठिनाइयों के बावजूद हमारी सरकार ने गांव, गरीब, किसान, मजदूर, वनाश्रितों, महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुगों समेत प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों के हित में कार्य किए हैं। सरकार बनाते ही, हमने 18 लाख 86 हजार किसानों के 9 हजार 270 करोड़ रुपए के कृषि ऋण को माफ किया। किसानों पर वर्षों से बकाया सिंचाई कर 244.18 कटोड़ रुपए का कर खत्म किया। हमारी सरकार हर साल धान खरीदी का कीर्तिमान रच रही है। आज पूरे देश में सबसे ज्यादा धान खरीदने वाले राज्यों में हमारा छत्तीसगढ़ अग्रणी है। हमने इस वर्ष रिकार्ड 107.53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की है। हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं भी किसान हैं। वे किसानों की पीड़ा को अच्छी तरह समझते हैं। हमारी सरकार ने ऐसी नीतियां बनाई जिनका परिणाम है कि, छत्तीसगढ़ के किसान देश के सबसे खुशहाल किसान हैं। हमारी सरकार गोधन न्याय योजना के जरिए पशु पालकों और ग्रामीणों को भी आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम कर रही है।

बॉक्स*

शिक्षा के क्षेत्र में लाई क्रांति*दीपक बैज ने कहा कि युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा देने के उद्देश्य से हमारी सरकार ने राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया है। इसके साथ ही, हमारी सरकार बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 2500 रू. भत्ता दे रही है। आज छत्तीसगढ़ में देश में सबसे कम बेरोजगारी है। चिटफंड में लोगों के डूबे पैसे को वापस लाने के लिए हमारी सरकार ने काम किया। हमने अब तक 40 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि लौटाई है। हमारी सरकार का ध्यान शिक्षा की मजबूती पर है। हमने अपने कार्यकाल में 33 शासकीय महाविद्यालय खोलकर 21 हजार छात्र- • छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा के अवसर पैदा किए हैं। दूरस्थ क्षेत्रों में भी कॉलेज शुरू हुए हैं। अब लोग दूरी के कारण पढ़ाई नहीं छोड़ रहे हैं। हमारी सरकार ने 279 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में सभी वर्ग के 2.5 लाख बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ा है। हमने आत्मानंद स्कूलों के बाद अब 10 अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय भी आरंभ किए है और इनमें 2610 सीटें है।

बॉक्स**

सबसे मजबूत अर्थ व्यवस्था है हमारी*आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ तेजी से बढ़ने वाली अर्थ व्यवस्था वाले राज्यों में अग्रणी हो रहा है। हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था पूरे देश के सामने एक मिसाल है और इसिलिए ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली और समृद्धि आई है। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, स्लम स्वास्थ्य योजना, दाई दीदी क्लीनिक, सुपोषण अभियान तथा श्री धन्वंतरि जेनेरिक मेडिकल स्टोट जैसी योजनाओं से हमारी सरकार प्रदेश के हर नागरिक को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है। हमारी सरकार सभी वर्ग के लोगों के हित और उन्हें निरंतर लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है। हमारी सरकार ने जनता की सुविधा के लिए 6 नए जिले, 19 अनुविभाग तथा 77 नई तहसीलों का गठन किया है। आज पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल का डंका बज रहा है।

बॉक्स**सरकार बनाना हमारा लक्ष्य*मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की प्राथमिकताएं जनसामान्य के हितों के लिए समर्पित है। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाना ही हम सबका लक्ष्य है, ताकि फिर से एकबार छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा कर सकें, प्रदेश में खुशहाली ला सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed