रक्षा बंधन पर सरहद पार भाइयो के लिए संगीता का बड़ा मुहिम

भिलाई 20 Aug. (Swarnim Savera) । समाजसेवी और सिम्पलेक्स कास्टिंग लिमिटेड एमडी डॉक्टर संगीता शाह का पांच दिवसीय अभियान  

एक रक्षा सूत्र भारत की सेना के नाम” के 19 अगस्त से 23 अगस्त तक जारी रहेगा। अभियान में हिस्सा बनने डॉ संगीता शाह ने सभी से अपील किया है कि हमारा हर दिन खुशियाँ भरा है, हर शाम में सुकून है…। हर त्यौहार में रौनक है, हर ख़ुशी में रंगत है। क्योंकि हिंदुस्तान की सेना हर लम्हा सरहद पर मज़बूती के साथ खड़ी है। हमारी भारतीय सेना को रक्षा बंधन की ढेरो बधाइयां।

’ डॉ. संगीता शाह सभी प्रदेशवासियों से अपील किया है कि मुहिम के साथ जुड़कर, देश के सैनिक भाईयो तथा बहनो के प्रति अपना प्यार, आशीर्वाद समर्पित करे!”*

जय हिंद, जय भारत!

*कैसे जुड़े मुहीम से*

अभियान से जुड़ने और भारत की सेना के लिए रक्षासूत्र के माध्यम से उनकी लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य की कामना,स्नेह और शुभकामनाएँ भेजने के लिए आप ऐसे इस मुहिम से जुड़ सकते है 

हेल्प लाइन नंबर

मुहिम हेतु हेल्पलाइन नंबर +91 78984 22275 एवं +91 78984 22245 जारी किया गया है जिसमें संपर्क कर के अभियान के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है 

रक्षा सूत्र संग्रह

हेल्प लाइन नंबरो में आपके कॉल करने पर आपके द्वारा भेजे जाने वाले रक्षा सूत्र का प्रतिनिधि आकर संग्रह कर लेंगे 

*सहयोग राशि 1 रू*

आप दिये गये हेल्पलाइन नंबर,कोड स्कैन अन्य माध्यमों से रक्षासूत्र के लिए 1 रू जमा करा सकते है। जिनसे रक्षासूत्र लेकर सरहद पर फ़ौजी भाईयो को भेजा जाएगा ।

यहां भी कर सकते है जमा

आप डॉ संगीता शाह A6 सूर्याविहार कालोनी सूर्या मॉल के पीछे भिलाई वैशाली नगर के पते पर रक्षासूत्र जमा करा सकते है। 

सोशल मीडिया में सर्वश्रेष्ठ संदेश पर पुरस्कृत भी

रक्षाबंधन पर आप सोशल मीडिया जैसे फेसबुक,इंस्टा,ट्विटर, मेसेज,वाट्सऐप, पर भारत की सेना के वीर जवानों के नाम अपना संदेश भेज सकते है सभी संदेस सेना तक पहुँचाए जाएँगे और सर्वश्रेष्ठ संदेश भेजने वाले साथियों को पुरस्कृत किया जायेगा। 

*प्रोत्साहन*

अभियान से ना सिर्फ़ आपको जुड़ना है बल्कि सभी देशवासियो को भी जोड़ना है। जिसके लिए आप इस अभियान की जानकारी अपने विभिन्न माध्यमों जैसे व्यक्तिगत संपर्क,सोशल मीडिया से सभी को दे सकते है। 

संगठन

इस अभियान के तहत सभी मीडिया के साथियों,शिक्षा संस्थानों,सामाजिक संगठनों,राजनीतिक संगठनों,, महिला समूहों , NGO से संपर्क कर उनके माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed