वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास रथ ने भाजपा से की दावेदारी

पेशे से वकील भी हैं वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास रथ जगदलपुर।पत्रकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास रथ ने जगदलपुर विधानसभा सीट से भाजपा से उम्मीदवारी का दावा पेश किया है। श्री रथ के पिता स्व. श्रीधर रथ जनसंघ के कार्यकर्त्ता और भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे हैं। स्वयं श्रीनिवास रथ भी किशोरावस्था से भाजपा से जुड़े हुए हैं और पार्टी के हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भागीदारी देते आ रहे हैं। उन्होंने पार्टी टिकट के लिए भाजपा के प्रदेश प्रभारी एवं जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक और राजनांदगांव के सांसद संतोष पाण्डेय के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है। श्रीनिवास रथ 60 वर्ष के हो चुके हैं। उन्होंने बीएससी, एलएलबी व आयुर्वेद रत्न की शिक्षा प्राप्त की है। पेशे से अधिवक्ता एवं पत्रकार श्रीनिवास रथ बस्तर जिला महिला सेल के अधिवक्ता के रूप में बतौर काउंसलर पारिवारिक विवादों को सुलझाने के लिए काउंसलिंग करते हैं। बस्तर जिला पत्रकार संघ व उत्कल समाज के कार्यकारिणी सदस्य हैं एवं दलपत सागर स्वच्छता अभियान, बस्तर में रेल आंदोलन एवं बस्तर विकास के कार्यों में सक्रिय सहभागिता देते आ रहे हैं। भाजपा में वे जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के मीडिया प्रभारी हैं। उन्होंने संतोष पाण्डेय को प्रेषित पत्र में कहा है – मैं सन 1984 से भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत हूं । मुझे पार्टी द्वारा समय- समय पर जो दायित्व दिए गए थे उन सभी का यथासंभव निर्वहन करता आ रहा हूं। पूर्व में मैं बस्तर जिला व्यापारी प्रकोष्ठ मंत्री, बस्तर जिला मीडिया प्रभारी, वर्तमान में जगदलपुर विधानसभा मीडिया प्रभारी के रूप में मिले दायित्व का निर्वहन कर रहा हूं। मुझे यह जानकारी मिली कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अपना अपना नाम प्रेषित किया जा रहा है। उसी क्रम में मैं भी जगदलपुर विधानसभा सामान्य सीट से अपनी दावेदारी प्रेषित कर रहा हूं। पार्टी द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा वह मुझे शिरोधार्य है। मेरी जानकारी में भारतीय जनता पार्टी का संगठन ही प्रत्याशी चयन में सक्षम होता है। संगठन के पदाधिकारी स्वविवेक से कार्यकर्ताओं का आकलन कर प्रत्याशी चयन करते आए हैं। पार्टी में दावेदारी प्रस्तुत करने की कोई प्रथा मेरी जानकारी में नहीं है। शायद बदलती परिस्थितियों में इस तरह की प्रक्रिया आरंभ हुई होगी। इसलिए मैं भी इस प्रक्रिया का अनुसरण कर रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed