फिडे रेटिंग शतरंज में दिव्य राज का ‘दिव्य’ प्रदर्शन

शतरंज के बड़े – बड़े शहंशाह भी बन गए दिव्यराज झा के मुरीद =

*जगदलपुर।* राज्य स्तरीय फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में जगदलपुर के माहिर खिलाड़ी दिव्य राज झा ने दिव्य प्रदर्शन कर बड़े बड़े और नामचीन खिलाड़ियों को हैरत में डाल दिया। उनकी उत्कृष्ट मेधा को सभी ने सराहा। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित थे और उन्होंने भी दिव्य राज के प्रदर्शन की तारीफ की।

             अग्रवाल सभा द्वारा अग्रसेन भवन राजनांदगांव में 15 से 18 अगस्त तक आयोजित फिडे रेंटिंग शतरंज प्रतियोगिता में जगदलपुर के होनहार शतरंज खिलाड़ी दिव्य राज झा ने भव्य और दिव्य प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से 89 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। छतीसगढ़ स्टेट जूनियर अंडर 19 ओपन बॉय एंड गर्ल फिडे राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में बस्तर से 6 प्रतियोगी शामिल हुए थे। सभी को 7-7 मैच खेलने का मौका मिला। जगदलपुर के होनहार शतरंज खिलाड़ी दिव्य राज झा ने अपने पूरे 7 मैच खेलकर 4 अंक अर्जित किए। दिव्यराज का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा। उनके खेलने की काबलियत से शतरंज के शाह माने जाने वाले नामचीन खिलाड़ी भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। दिव्य राज अभी आत्मानंद विद्यालय जगदलपुर में नवमी कक्षा का छात्र है। इसके पूर्व भी वे कई शतरंज प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर विजय हुए हैं।बस्तर के सभी प्रबुद्धजनों ने उनकी इस कामयाबी पर उन्हें ओर उनके परिवार को बधाई देते हुए भविष्य में उनके ग्रैंड मास्टर बनने की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed