हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की वरिष्ठ न्यायाधीश सबीना बनीं कार्यवाहक चीफ जस्टिस
नयी दिल्ली, 20 जनवरी ,, (SS) … हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस सबीना को शुक्रवार को इसका कार्यकारी चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया। केंद्रीय कानून मंत्रालय के न्याय विभाग ने एक अधिसूचना में कहा कि जस्टिस सबीना 21 जनवरी को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अमजद एहतेशाम सैयद 62 वर्ष की आयु पूरी करने के कारण शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये। अधिसूचना में कहा गया, ‘भारत के संविधान के अनुच्छेद 223 द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस सबीना को हिमाचल प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश के कार्यालय के कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है। यह नियुक्ति हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अमजद एहतेशाम सैयद की सेवानिवृत्ति के परिणामस्वरूप 21 जनवरी से प्रभावी होगी।’ उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष है जबकि हाईकोर्टों में न्यायाधीशों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 62 वर्ष है। जस्टिस सबीना इससे पहले भी 25 मई 2022 से 22 जून 2022 तक प्रदेश हाईकोर्ट में कार्यवाहक चीफ जस्टिस रह चुकी हैं।