अब अपनी जमीन पर ही रहकर इंजीनियर बनेंगे बस्तरिहा सपूत

जेईई और नीट के लिए भोपालपटनम में खुली सरकारी कोचिंग इंस्टीट्यूट =

*जगदलपुर।* बस्तर के विद्यार्थी अब अपनी ही जन्मभूमि में रहकर जेईई और एनईईटी (नीट) जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। दक्ष इंजीनियर बनकर बस्तर की माटी का कर्ज उतार सकेंगे और छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्र की सेवा कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें यहीं पर कोटा की जैसी उम्दा कोचिंग मिलेगी। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के भोपाल पटनम में कोचिंग सेंटर स्थापित किया गया है।  

       मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं शिक्षा रवींद्र चौबे ने स्वामी आत्मानंद कोचिंग इंस्टीट्यूट का शुभारंभ किया। दरअसल यह इंस्टीट्यूट राजस्थान के कोटा में संचालित प्रसिद्ध एलेन करियर कोचिंग इंस्टीटूट है। इस संस्था में विद्यार्थियों को जेईई एवं नीट की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इस कोचिंग इंस्टीट्यूट में विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। यह कोचिंग इंस्टीट्यूट उन बच्चों के लिए वरदान साबित होगी, जिनके पालक ऐसी कोचिंग दिलाने के लिए लाखों रुपए खर्च करने में असमर्थ रहते हैं। यह हर माता पिता के लिए राहत की खबर है। इस योजना के माध्यम से बच्चों को निशुल्क कोचिंग एवंतैयारी करने का मौका मिलेगा। यह शासन का छात्र- छात्राओं के विकास एवं शैक्षणिक गुणवत्ता को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में एक बेहतरीन पहल है, जो बच्चों के लिए वरदान साबित होगी। इस योजना के लिए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भोपालपटनम की छात्र – छात्राओं एवं जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल ने मुख्यमंत्री से संवाद किया और उनका आभार माना। सेजेस भोपालटनम में आयोजित वर्चुअल उद्घाटन समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विजार खान, जिला नोडल एमवी राव, खंड शिक्षा अधिकारी कंडिक नारायण, बीआरसी मिर्ज़ा खान, पालक मनोज कौशल, लंबाड़ी वेंकटेश्वर, गर्ल्स स्कूल के प्राचार्य बीएम राव एवं सेजेस प्राचार्य एन राजेश उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed