विधायक रेखचंद ने करोड़ों के कार्यों का किया भूमिपूजन

गांवों की सड़कों का होगा नवीनीकरण, बनेंगी नालियां, मिलेगा शुद्ध पेयजल =

*जगदलपुर।* विधायक जगदलपुर तथा संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चोकावाड़ा, जीरागांव, घाटपदमुर, कुम्हरावंड एवं कालीपुर में 6 करोड़ 73 लाख 47 हजार रुपए के सड़क नवीनीकरण, नाली निर्माण एवं नल जल योजना के कार्यों का भूमिपूजन किया। चोकावाड़ा में एनएच 43 से स्कूलपारा चोकावाड़ा तक सड़क नवीनीकरण कार्य लागत 96.23 लाख रु., ग्राम पंचायत जीरागांव में एनएच 43 से स्कूल पारा जीरागांव तक सड़क नवीनीकरण कार्य लागत 1 करोड़ 46 लाख 9 हजार रुपए एवं जीरागांव से कुम्हली तक सड़क नवीनीकरण कार्य 18.83 लाख रुपए, ग्राम पंचायत घाट पदमुर में सीसी सड़क मुख्य मार्ग से माता मंदिर तक 160 मीटर सीसी सड़क लागत 5.20 लाख, शिवानंद आश्रम से डुरकीगुड़ा सड़क नवीनीकरण कार्य 31.97 लाख, जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना 157.02 लाख, सीसीसड़क सह नाली निर्माण मुन्ना घर से सेमल तालाब तक 7.58 लाख एवं कुम्हरावंड में कुम्हरावंड से बिरिंगपाल तक सड़क निर्माण 25.43 लाख, मुख्य मार्ग से इंद्रावती स्टाप डैम तक सड़क निर्माण 6.08 लाख एवं नल जल योजना 66.63 लाख रुपए, एवं कालीपुर में नल-जल योजना के तहत कार्य 112.90 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन रेखचंद जैन ने किया।

             इस अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। एनएच 43 से चोकावाड़ा एवं एनएच 43 से जीरागंव होते हुए कुम्हली तक की सड़क जर्जर हो गई थी। यहां के लोग वर्षों से इस सड़क को बनाने की मांग करते आ रहे थे। हमने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उच्च गुणवत्ता की सड़क स्वीकृत करने की मांग की थी, जो स्वीकृत हो गई है। अब जल्द ही यह सड़क बन कर तैयार हो गाएगी। इसी तरह हमारी सरकार हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए लगातार कार्य कर रही है। और आज विभिन्न पंचायतों में करोड़ों रुपए के नल जल योजनाओं का भूमिपूजन किया गया है। इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ वरिष्ठ नेता गौरनाथ नाग, परमजीत सिंह जसवाल, विधि विभाग के जिलाध्यक्ष एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रवक्ता अवधेश झा, नव नियुक्त महामंत्री एवं इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह, सरपंच संघ के संभागीय अध्यक्ष लैखन बघेल, सरपंच चोकावाड़ा बैधनाथ नाग, उप सरपंच डमरू बघेल, उप सरपंच धनपूंजी बिजय बिसाई, आमागुड़ा सरपंच भगतराम बघेल, सरपंच कुम्हली सुखदेव बाकड़े, धनुर्जय नाग, सरपंच घाट पदमुर लखीधर बघेल, उप सरपंच जमुना कश्यप, सुकलू राम यादव, अब्दुल रहमान, मुन्ना सेठिया, तिलक राम यादव, उमेश सेठिया, स्वामी शिवदासानंद सरस्वती, मोहन सिंह, समलू राम, सरपंच कालीपुर खगेश्वर भोयर, सरपंच कुम्हरावंड दशमी बाई बेलसरिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed