सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई और एमओयू पार्टनर शासकीय कमला देवी राठी महिला पीजी कॉलेज, राजनांदगांव ने समग्र के सहयोग से नशामुक्ति पर कार्यशाला आयोजित

भिलाई। पी.जी. मनोविज्ञान विभाग, सेंट थॉमस कॉलेज, भिलाई और एमओयू पार्टनर कमला देवी राठी महिला पीजी कॉलेज,
राजनांदगांव में नशा मुक्ति विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की रिसोर्स पर्सन डॉ.
आभा शशि कुमार और संयोजक समग्र परिवार विकास केंद्र, भिलाई थीं।
अपने भाषण में उन्होंने छात्रों को नशा मुक्ति और इसके महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने
भावनात्मक बुद्धिमत्ता, व्यसनी व्यवहार और नशा मुक्ति के बीच संबंध समझाकर स्वास्थ्य के महत्व को
समझाया। कार्यशाला में नशामुक्ति और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न नवीनतम रुझानों के बारे में भी
बताया गया।
मनोवैज्ञानिक सिद्धांतों और अवधारणाओं के संबंध में लचीलेपन की कमी, स्वास्थ्य की उपेक्षा के
नकारात्मक प्रभावों पर चर्चा की गई। कार्यशाला में स्वास्थ्य बढ़ाने के विभिन्न तरीकों को शामिल किया
गया
कॉलेज के प्रशासक रेव्ह फादर डॉ. जोशी वर्गीस ने विभाग को बधाई दिया और विभाग के शिक्षकों द्वारा किये गये
प्रयासों की सराहना की। प्राचार्य डॉ. एमजी रॉयमन ने अपनी शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम को प्रोत्साहित किया
और कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से छात्र को एक अच्छा नैदानिक मनोवैज्ञानिक बनने में लाभ मिलता है। पीजी
मनोविज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. देबजानी मुखर्जी ने रिसोर्स पर्सन का परिचय दिया और इस बात पर जोर दिया कि
छात्रों को रिसोर्स पर्सन द्वारा पेश किए गए शिक्षण को आत्मसात करना चाहिए क्योंकि सीखने की प्रक्रिया में ज्ञान
का अनुप्रयोग बहुत महत्वपूर्ण है। डॉ. सुमिता सिंह, डॉ. अंकिता देशमुख और संचना साहू सहायक प्रोफेसर ने इस
सीखने के अनुभव में छात्रों का मार्गदर्शन किया और कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
डॉ. बसंत कुमार सोनबर, विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग, शासकीय केडीआर कॉलेज कार्यक्रम राजनांदगांव ने भी
कार्यक्रम की सराहना की और छात्रों को व्यसन मुक्त जीवन जीने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. आलोक मिश्र,
प्राचार्य, शासकीय कमला देवी राठी महिला पी.जी. कॉलेज, राजनांदगांव ने दोनों विभागों के संयुक्त प्रयासों की
सराहना की। कार्यक्रम मिश्रित मोड में आयोजित किया गया था। केडीआर कॉलेज, राजनांदगांव के छात्र ऑनलाइन
मो में कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन एमए की छात्रा मुस्कान खान एवं हरमेन्द्र ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed