देश की खुशहाली के लिए पदयात्रियों की सेवा

स्टाल लगाकर नाश्ता, चाय, बिस्किट, फल, भोजन की जगह जगह व्यवस्था =

*जगदलपुर।* शारदीय नवरात्रि पर बस्तर संभाग में चारों ओर श्रद्धा भक्ति एवं सेवा की प्रभावना दिखाई दे रही है। देवी मां की आराधना की धूम मची हुई है। बस्तर की आराध्य देवी माई दंतेश्वरी के दर्शन के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी संख्या मे पदयात्रियों का जत्था दंतेवाड़ा के लिए निकला रहा है।

     जगदलपुर – दंतेवाड़ा मार्ग पर जगह जगह स्टॉल लगाकर पदयात्रियों के लिए पानी, चाय, नाश्ता, भोजन की व्यस्था की गई है। जहां ऐसी व्यस्था नहीं की जा सकी है, वहां जगदलपुर के श्रद्धालुओं द्वारा बस्तानार के आगे अपने निजी वाहनों के जरिए उन पदयात्रियों को शीतल पेयजल, नाश्ता, भोजन, चाय, मरहम, पट्टी आदि उपलब्ध कराई जा रही हैं, जो रास्ते में मिलते हैं। पदयात्रियों को देखते ही सेवाभावी लोग वाहन रोककर पदयात्रियों को पानी, फल, बिस्किट वितरित कर रहे हैं। इस पुण्य कार्य में विक्की राजपाल, धीरेंद्र शर्मा, अमर उमरवैश्य, विनोद उमरवैश्य, प्रशांत श्रीवास्तव व अन्य सेवाभावी प्रबुद्धजन योगदान दे रहे हैं। इन प्रबुद्धजनों का कहना है कि देश हमारा खुशहाल रहे, इस कामना के साथ वे पदयात्रियों की सेवा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed