कांग्रेस ने अजजा वर्ग के 32 उम्मीदवार उतारे जंग में

25 प्रत्याशी ओबीसी वर्ग से 9 प्रत्याशी अजा वर्ग से और 14 महिला उम्मीदवार =

= दो अल्पसंख्यकों और एक धर्मगुरु को भी दिया टिकट =

*-अर्जुन झा-*

*जगदलपुर।* कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव के लिए अब तक 83 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कुल 90 में से सात सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कांग्रेस एक – दो दिन में कर देगी, ऐसी संभावना है। अब तक घोषित कांग्रेस उम्मीदवारों में सर्वाधिक 32 उम्मीदवार अनुसूचित जनजाति वर्ग से हैं। पार्टी ने 14 महिलाओं को भी मैदान पर उतारा है। कांग्रेस प्रत्याशियों में अन्य पिछड़ा वर्ग के 25, अनुसूचित जाति वर्ग के 9, सामान्य वर्ग के 15, अल्पसंख्यक वर्ग के दो उम्मीदवार, 32 नए चेहरे और हिंदू धर्मगुरु दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास शामिल हैं।

      कांग्रेस द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की दोनों सूचियों का अवलोकन करने से जाहिर होता है कि इस बार कांग्रेस ने सभी वर्गों का पूरा ध्यान रखा है। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग को टिकट देने में कांग्रेस ने दरियादिली दिखाई है। छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार कांग्रेस ने नए चेहरों को मौका देकर बड़ा दांव खेल दिया है। नए चेहरों वाली सीटों में बस्तर संभाग की जगदलपुर, अंतागढ़, कांकेर, दंतेवाड़ा सीटें भी शामिल हैं। चित्रकोट सीट पर राजमन बेंजाम की जगह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज को टिकट दिया गया है। श्री बैज इस सीट का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लिहाजा उन्हें नया चेहरा नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस द्वारा घोषित प्रत्याशियों का जाति – समुदायवार ब्यौरा यहां प्रस्तुत है।

*सामान्य वर्ग के प्रत्याशी*

टीएस सिंहदेव अंबिकापुर, जयसिंह अग्रवाल कोरबा, रविंद्र चौबे साजा, रमेश सिंह, अटल श्रीवास्तव कोटा, रश्मि आशीष सिंह तखतपुर, शैलेष पांडेय बिलासपुर, विजय केसरवानी बेलतरा, राघवेंद्र सिंह अकलतरा, पंकज शर्मा रायपुर ग्रामीण, विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम, महंत रामसुंदर दास रायपुर दक्षिण, अमितेष शुक्ला राजिम, अरुण वोरा दुर्ग शहर व शैलेष नितिन त्रिवेदी बलौदा बाजार।

*अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार*

भूपेश बघेल पाटन, उमेश पटेल खरसिया, डॉ. चरणदास महंत सक्ती, ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण, नीलकंठ चंद्रवंशी पंडरिया, यशोदा वर्मा खैरागढ़, गिरीश देवांगन राजनांदगांव, दलेश्वर साहू डोंगरगांव, भोलाराम साहू खुज्जी, द्वारिकाधीश यादव खल्लारी, इंदर कुमार साव भाटापारा, छाया वर्मा धरसींवा, धनेंद्र साहू अभनपुर, तारिणी चंद्राकर कुरुद, संगीता सिन्हा संजारी बालोद, कुंवरसिंह निषाद गुंडरदेही, देवेंद्र यादव भिलाई नगर, मुकेश चंद्राकर वैशाली नगर, जतिन जायसवाल जगदलपुर, प्रकाश नायक रायगढ़, थानेश्वर साहू लोरमी, सियाराम कश्यप बिल्हा, व्यास कौशिक जांजगीर चांपा, रामकुमार यादव चंद्रपुर व बालेश्वर साहू जैजैपुर।

*अनुसूचित जाति वर्ग के प्रत्याशी*

डॉ. शिवकुमार डहरिया आरंग, गुरु रूद्र कुमार नवागढ़, हर्षिता स्वामी बघेल डोंगरगढ़, उत्तरी जांगड़े सारंगगढ़, संजीत बनर्जी मुंगेली, दिलीप लहरिया मस्तूरी, श्रीमती शेषराज हरबंश पामगढ़, कविता प्राण लहरे बिलाईगढ़ एवं निर्मल कोसरे अहिवारा।

*अनुसूचित जनजाति वर्ग*

अजजा वर्ग के कांग्रेस उम्मीदवारों में दीपक बैज चित्रकोट, लखेश्वर बघेल बस्तर, मोहनलाल मरकाम कोंडागांव, अनिला भेंड़िया डौण्डी लोहारा, इंदरशाह मंडावी मोहला मानपुर, रूपसिंह पोटाई अंतागढ़, सावित्री मंडावी भानुप्रतापपुर, छविंद्र महेंद्र कर्मा दंतेवाड़ा, विक्रम मंडावी बीजापुर, चंदन कश्यप नारायणपुर, संतराम नेताम केशकाल, शंकर ध्रुव कांकेर, कवासी लखमा कोंटा, गुलाब सिंह कमरो रामपुर सोनहत, देवेंद्र बहादुर सिंह बसना, पुरुषोत्तम कंवर कटघोरा, खेलसाय सिंह प्रेमनगर, राजकुमारी प्रतापपुर, डॉ. अजय तिर्की रामानुज गंज, विजय पैकरा, प्रीतम राम लंड्रा, विनय कुमार भगत जशपुर, यूडी मिंज कुनकुरी, रामपुकार सिंह पत्थलगांव, विद्यावती सिदार लैलूंगा, लालजीत सिंह राठिया धरमजयगढ़, फूलसिंह राठिया रामपुर, कु. दुलेश्वर सिदार पाली तनाखार, डॉ. केके ध्रुव मरवाही, जनकलाल ध्रुव बिंद्रानवागढ़, पारसनाथ राजवाड़े भटगांव एवं अमरजीत भगत सीतापुर शामिल हैं।

*अल्पसंख्यक वर्ग*

कांग्रेस ने अल्पसंख्यक कोटे से मो. अकबर को पंडरिया सीट पर और आशीष छाबड़ा को बेमेतरा सीट पर प्रत्याशी बनाया है।

*कांग्रेस की महिला उम्मीदवार*

कांग्रेस की महिला उम्मीदवारों में रश्मि आशीष सिंह तखतपुर, यशोदा वर्मा खैरागढ़, छाया वर्मा धरसींवा, तारिणी चंद्राकर कुरुद, संगीता सिन्हा संजारी बालोद, हर्षिता स्वामी बघेल डोंगरगढ़, उत्तरी जांगड़े सारंगगढ़, शेषराज हरबंश पामगढ़, कविता प्राण लहरे बिलाईगढ़, अनिला भेंड़िया डौण्डी लोहारा, सावित्री मंडावी भानुप्रतापपुर, राजकुमारी मरावी प्रतापपुर, विद्यावती सिदार लैलूंगा एवं कु. दिलेश्वर सिदार पाली तनाखार शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed