देवी के भक्तों पर भारी पड़ गया वीआईपी कल्चर…!

गृहमंत्री पहुंचे अमित शाह दंतेश्वरी मंदिर, भक्तों को घंटों रोके रखा गया =

*जगदलपुर।* मां दंतेश्वरी के भक्तों पर वीआईपी कल्चर भारी पड़ गया। श्रद्धालुओं को देवी मां की पूजा आराधना और दर्शन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। यह वाकिया 19 अक्टूबर को बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी मैया मंदिर में हुआ।

           शारदीय नवरात्रि की पंचमी तिथि पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को दोपहर 12. 41 बजे दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे थे। नवरात्रि की पंचमी तिथि का हिंदू सनातन धर्म में बड़ा महत्व है। अन्य तिथियों की अपेक्षा पंचमी तिथि पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की बहुत ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ती है। दंतेवाड़ा का दंतेश्वरी मंदिर बस्तर संभाग का प्रमुख आराध्य स्थल है। संभाग के लोग दंतेश्वरी मां के प्रति अटूट आस्था रखते हैं।यहां हमेशा देश विदेश के लोग देवी दर्शन के लिए पहुंचते हैं। दोनों नवरात्रियों पर श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ जाती है। पंचमी तिथि पर तो ऐसी भीड़ उमड़ पड़ती है कि सम्हालना मुश्किल हो जाता है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 19 अक्टूबर को देवी मां के दर्शन के लिए दंतेवाड़ा आए थे। संयोगवश आज ही पंचमी तिथि भी थी, लिहाजा मंदिर में भारी भीड़ थी। अमित शाह की सुरक्षा के नाम पर लगभग 3 घंटे तक भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने देना तो दूर, मंदिर के आसपास भी फटकने नहीं दिया गया। लोग काफी देर तक धूप में खड़े रहकर सुरक्षा घेरा हटने का इंतजार करते रहे। वहीं अधिकांश लोग निराश होकर घर लौट गए। इन सब के चलते भक्तों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। श्री शाह के लौट जाने के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में जाने दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed