दिल्ली एमसीडी हाउस की कार्यवाही दोबारा शुरू, एलजी द्वारा नामित सदस्यों को सबसे पहले दिलायी गयी शपथ, आप ने लगाये ‘शर्म करो-शर्म करो’ के नारे

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (SS) ,,, मंगलवार को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवी कर्मियों और मार्शलों की भारी तैनाती के बीच दिल्ली में नगर निगम सदन की बैठक फिर शुरू हुई। उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्यों ने आप पार्षदों के विरोध के बावजूद सबसे पहले शपथ ली। पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने निर्वाचित प्रतिनिधियों के समक्ष मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई उधर, आप सदस्यों ने ‘शर्म करो, शर्म करो’ के नारे लगाए। आप पार्षद मुकेश गोयल ने मनोनीत सदस्यों को पहले शपथ दिलाने पर आपत्ति जताई। इसके बाद शर्मा ने निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाने का आह्वान किया। 6 जनवरी को हुई पिछली बैठक के दौरान हुई अफरातफरी से बचने के लिए नगर निगम हाउस, सिविक सेंटर परिसर और यहां तक ​​कि वेल के अंदर भी भारी सुरक्षा तैनात की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed