CSVTU में एक व्यावहारिक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया

Bhilai, /- छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानन्द तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई, विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग (यूटीडी) के टी एन्ड पी
विभाग में आज दिनांक २९ दिसम्बर को विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. एम के वर्मा के मार्ग दर्शन में प्रो. वी के
द्विवेदी प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी , मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर, यूपी और श्री
राजेश श्रीवास्तव International Speaker द्वारा एक व्यावहारिक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया । यह
विशेषज्ञ वार्ता इस सत्र चल रहे प्रशिक्षण और प्लेसमेंट श्रृंखला का एक हिस्सा है और छात्रों के साथ मूल्यवान अंतर्दृष्टि
साझा करने के लिए विशेषज्ञों को एक साथ लाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रो वाइस चांसलर डॉ संजय अग्रवाल के स्वागत भाषण के साथ हुई, जिन्होंने प्रशिक्षण और प्लेसमेंट
के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ कॉर्पोरट विषय पर ज्ञान अर्जित करने हेतु जोर दिया ।
प्रो. वी के द्विवेदी ने Learning और Career Development पर एक प्रभावशाली व्याख्यान दिया। वर्तमान चुनौतियों
और टीपीओ अंतर्दृष्टि को संबोधित करते हुए उन्होंने वार्षिक प्रशिक्षण योजना तैयार करने और कैंपस भर्ती डेटा के प्रबंधन
के लिए रणनीतियां साझा कीं। आज के सत्र में प्रो. वी के द्विवेदी ने मूल्यवान मार्गदर्शन प्रदान किया जिससे छात्र वर्तमान
परिदृश्य के लिए तैयार हो सके ।
Campus to Corporate Transition के इस सत्र में एक अद्वितीय परिप्रेक्ष्य जोड़ते हुए श्री राजेश श्रीवास्तव ने
सीएसवीटीयू में एक आकर्षक सत्र दिया । छात्रों के साथ जुड़ते हुए श्री श्रीवास्तव ने समय प्रबंधन, माइंडफुलनेस कल्याण
और तनाव जैसे आवश्यक विषयों पर अमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की । कॉर्पोरेट क्षेत्र से उनकी विशेषज्ञता इस महत्वपूर्ण
परिवर्तन से छात्रों के लिए अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान करने का वादा करती है।
टी एंड पी से डॉ जे पी पात्रा एसोसिएट प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, Artificial Intelligence ने चल रहे कार्यक्रम में
अपनी विचारो को छात्रों के समक्ष साझा किये। उनके विचारो को सुनकर छात्रों को प्रोत्साहन मिला एवं इसे आगे
इम्प्लीमेंट करने हेतु छात्रों ने सहमति बताई। प्रो. पंकज कुमार मिश्रा , विभागाध्यक्ष, बी एम ई एन्ड बी आई ने इस तरह
के व्याख्यान समय समय पर टी एन्ड पी विभाग द्वारा होते रहने कि बात कही। कार्यक्रम की मेजबानी कंप्यूटर साइंस
विभाग के व्याख्याता श्री अभिनव जगताप ने की।
यह विशेषज्ञ वार्ता न केवल सीएसवीटीयू के छात्रों को अनुभव प्रदान करती है बल्कि छात्रों को कॉर्पोरेट क्षेत्र में सफल
बदलाव के लिए आवश्यक व्यावहारिक अंतर्दृष्टि और कौशल से भी सुसज्जित करती है। विविध विषय से छात्रों को उनकी
व्यावसायिक यात्राओं में आने वाली चुनौतियों और अवसरों के लिए समग्र दृष्टिकोण प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *