अस्पताल में हंगामा : पत्नी का आरोप – डॉक्टरों की लापरवाही से गई पति की जान

महासमुंद. मेडिकल काॅलेज अस्पताल महासमुंद में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया. मरीज के परिजनों ने डाॅक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं इस आरोप को अस्पताल सह अधीक्षक ने निराधार बताया है.

दरअसल पेशे से शिक्षक 43 वर्षीय प्रभात गुप्ता निवासी रमनटोला की पत्नी काजल ने पति के पेट में दर्द होने पर उन्हें सुबह मेडिकल कालेज अस्पताल के आपात चिकित्सा में भर्ती कराया. यहां ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टर के पूछने पर मरीज की पत्नी ने पेट दर्द होने पर पेरासिटामोल की गोली देने की बात कही. उसके बाद डाॅक्टर ने मरीज की पत्नी से घर जाकर पेरासिटामोल गोली का पैकेट लाने कहा. उसके कुछ देर बाद डाॅक्टर ने एक इंजेक्शन लगाया और जाकर अपने कमरे में बैठ गया, लेकिन इस बीच मरीज की हालत और खराब हो गई.

कुछ देर बाद डाॅक्टर फिर आए और चेक करके परिजनों को बताया कि आप के मरीज की मौत हो गई है‌. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. मृतक की पत्नी ने कहा कि चिकित्सकों की लापरवाही से मेरे पति की मौत हुई है. वहीं अस्पताल सह अधीक्षक का कहना है कि कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. परिजनों का आरोप निराधार है. जब मरीज को यहां भर्ती कराया गया था तो उसकी हालत बेहद खराब थी. उसकी ह्रदय गति बहुत तेजी से चल रही थी.

अस्पताल सह अधीक्षक ने बतााय, मृतक के परिजनों ने जो मरीज की हिस्ट्री बताया है उनके अनुसार उन्हें एक माह से पीलिया था और वे पिछले एक माह से केवल पेय पदार्थ ही ले रहे थे. इस दौरान वे स्वयं इलाज कर रहे थे. उनका लीवर भी डेमेज था. भर्ती किए जाने के बाद ड्यूटी पर तैनात डाक्टरों ने तुरंत ही उनका इलाज शुरू किया था. मरीज को बचाने का भरसक प्रयास किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed