राजनांदगांव में गणतंत्र दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की जगह मूणत करेंगे ध्वजारोहण

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी हो गई हैं, बीते दिनों राज्यपाल, सीएम और विधानसभा अध्यक्ष समेत सभी मंत्री किस-किस जिले में ध्वजारोहण करेंगे इसकी जानकारी शासन ने जारी की गई थी. इसी बीच राजनांदगांव में ध्वजारोहण को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल राजनांदगांव में पूर्व सीएम और वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ध्वजारोहण करने वाले थे, लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से अब उनकी जगह राजेश मूणत ध्वजारोहण करेंगे. जिसका आदेश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया है.विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह की तबियत ठीक नहीं होने की वजह से ये फ़ैसला लिया गया है. पिछले दिनों विधानसभा में नये विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में भी रमन इस वजह से शामिल नहीं हो पाये थे.उनकी तबीयत ठीक नहीं है. डॉ. रमन की कमर में समस्‍या है, जिसकी वजह से उठने-बैठने में उन्हें दिक्‍कत हो रही है. इसी वजह से वे उप राष्‍ट्रपति का स्‍वागत करने एयरपोर्ट भी नहीं जा पाए थे. डॉ. रमन के करीबी लोगों ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. डॉक्‍टरों ने उन्‍हें आराम करने की सलाह दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed