आप और बीआरएस ने किया राष्ट्रपति के अभिभाषण का बायकॉट

नई दिल्ली 31 Jan, (SS) | संसद के बजट सत्र के पहले दिन आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह और बीआरएस नेता केशव राव ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बायकॉट कर एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सोमवार को हुई सर्वदलीय बैठक में मैंने यह विषय उठाया था कि देश के करोड़ों लोगों के सिर के ऊपर अंधेरे के बादल मंडरा रहे हैं। अपने बेटी की शादी के लिए, अपने इलाज के लिए, अपने बुढ़ापे की पेंशन के लिए, एलआईसी में पैसा जमा किया था। उनको अब चिंता सता रही है। पिछले चार-पांच दिनों से एक महा भ्रष्टाचार की चर्चा हो रही है। देश के निवेशकों का साढ़े चार लाख करोड़ डूब गया है। आज अडानी के ऊपर ढाई लाख करोड़ का कर्ज है।

आगे संजय सिंह ने कहा कि एसबीआई में हजारों करोड़ का लोन अडानी को दिया, अडानी ने कहा है कि यह हिडनवर्ग की रिपोर्ट भारत पर हमला है। आदमी पार्टी कहती है देश के करोड़ों लोगों के भविष्य पर हमला अडानी ने किया है। हमने कल मांग की थी कि सदन में इस पर चर्चा होनी चाहिए। अब कहां है केंद्रीय एजेंसी ईडी, कहां है सीबीआई, कहां है यो लोग? अडानी पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं?

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में सरकार की लिखी घोषणाएं, झूठे दावे, वादे होते हैं। मोदी जी देश की करोड़ों आदिवासी महिलाएं जो सब्जी बेचती हैं, एसबीआई और एलआईसी में पैसा जमा करती हैं, तो वह सारे आपसे जवाब मांग रहे हैं। इसी वजह से हमने राष्ट्रपति के अभिभाषण का बायकाट किया है। अडानी, नरेंद्र मोदी जी के मित्र हैं तो क्या सब कुछ लूट लेंगे। उनको तेल दे दिया, पोर्ट दे दिया, कोल दे दिया, स्टील दे दिया, एयरपोर्ट दे दिया। लाखों करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी अडानी के नाम कर दी है। हमारी मांग है कि इस भ्रष्टाचार की जांच के लिए जेपीसी बनना चाहिए। इस वित्तीय भ्रष्टाचार की जांच होने चाहिए।

बीआरएस ने सोमवार को ही कह दिया था कि पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाले केंद्र की शासन के सभी मोचरें पर विफलता के विरोध में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed