अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने गई खनिज विभाग की टीम पर हमला

आरंग. क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने गए खनिज विभाग की टीम पर खनन करने वालों ने हमला कर दिया. हमले में खनिज विभाग के वाहन चालक को चोट आई है. इस मामले में आरंग पुलिस ने आरोपी गोलू दीवान, राजू ओगरे, ऋषभ,दिनेश और अन्य के खिलाफर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा कि आरोपी गोलू दीवान राजनीतिक पहुंच वाले माने जाते हैं. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. आरंग पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

घटना मंगलवार रात की है. खनिज विभाग की टीम को आरंग के हरदीडीह रेतघाट में अवैध रेत खनन की सूचना मिली थी. इस पर खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने में जुट गई. इस दौरान आरोपी गोलू दीवान, राजू ओगरे, ऋषभ, दिनेश और अन्य लोगों ने खनिज विभाग की टीम पर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले से खनिज विभाग की टीम सहम गई और जैसे तैसे जान बचाकर भागने में सफल रहे.

इस हमले में खनिज विभाग के वाहन चालक बीच बचाव करने के दौरान घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही आरंग थाना प्रभारी एसएन सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तब तक आरोपी वहां से जा चुके थे. वहीं बुधवार को खनिज विभाग के आला अधिकारी आरंग पुलिस थाना पहुंचे और आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई. आरंग पुलिस ने आरोपी गोलू दीवान, राजू ओगरे, ऋषभ, दिनेश और अन्य के विरुद्ध धारा 186, 294, 332, 341, 353, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. आरंग पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. आपको बता दें कि इन दिनों आरंग क्षेत्र के लगभग सभी रेत खदान अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं, जिस पर खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *