राहुल गांधी को नहीं मिली काशी विश्वनाथ दर्शन की फोटो लेने की इजाजत! कांग्रेस ने लगाया आरोप, मंदिर ट्रस्ट ने दिया जवाब

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया. राहुल ने दिन की शुरुआत काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के साथ की. गले में रुद्राक्ष की माला पहने राहुल ने गोदौलिया चौराहे पर एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह गंगा जी के सामने अपना सिर झुकाकर आए हैं. वहीं अब कांग्रेस ने मंदिर ट्रस्ट पर राहुल की फोटो जारी नहीं करने का आरोप लगाया है.वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राहुल की टीम को कैमरा लेकर मंदिर में एंट्री नहीं करने दी गई. साथ ही फोटो नहीं जारी करने का दावा किया. हालांकि कांग्रेस के इन आरोपों को मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने निराधार बताया है. कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी को कैमरा के साथ मंदिर आने की परमिशन नहीं दी गई और मंदिर प्रशासन की तरफ से कोई फोटो जारी नहीं की गई.काशी विश्वनाथ ट्रस्ट ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि राहुल गांधी ने गर्भ गृह में पूजा नहीं की है. कांग्रेस ने राजेंद्र तिवारी से पूजा कराने का दावा किया है. लेकिन ट्रस्ट ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा है कि राजेंद्र तिवारी नाम के कोई पुजारी नहीं हैं.

वहीं राहुल ने कहा ‘मैं यहां आया मंदिर में मैंने माथा टेका. गंगा जी को प्रणाम करने आया हूं मैं. गंगा जी के सामने, मैं यहां अहंकार से नहीं आया हूं. मैं सर झुकाके, गंगा जी के सामने आया हूं.’ हालांकि, राहुल ज्ञानव्यापी विवाद पर कुछ नहीं बोले. वाराणसी में राहुल ने 12 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया.

हाल ही में, वाराणसी की एक अदालत ने काशी विश्वनाथ मंदिर से सटे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के दक्षिणी तहखाने में पूजा की अनुमति दी थी. समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को छोड़कर कांग्रेस और विपक्षी भारतीय गठबंधन की अधिकांश पार्टियों ने सतर्क चुप्पी बनाए रखी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *