राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव ने रखी ये शर्त
अमित कुमार सिंह. रायबरेली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शामिल होंगे या नहीं, इस पर संशय बरकरार है. इसकी वजह है समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच आगामी लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे का पेंच फंसा होना.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से 17 लोकसभा सीट की डिमांड की है. इस पर समाजवादी पार्टी की तरफ से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को चिट्ठी लिखी गई है. समाजवादी पार्टी इस चिट्ठी के जवाब का इंतजार कर रही है. सूत्र यह भी बताते हैं कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे की चिट्ठी के लिए कुछ वक्त का इंतजार करेगी. यानी अगर मल्लिकार्जुन खड़गे जवाब नहीं देते हैं तब अखिलेश यादव ऐसी स्थिति में राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा में रायबरेली में शामिल नहीं होंगे.
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को अमेठी पहुंच गई. अमेठी के बाबूगंज में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित की. कांग्रेस नेता जयराम ने बताया कि सोमवार रात हम अमेठी में रुक रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि मंगलवार को अखिलेश यादव भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुड़ेंगे.’ उनका ये बयान ऐसे वक्त में आया है अखिलेश यादव के यात्रा में शामिल नहीं होने की अटकलें हैं. हालांकि सपा के ओर से इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.