जहां-जहां से गुजरा राहुल गांधी का काफिला, उस सड़क को भाजपाइयों ने गंगा जल से धोया

रायबरेली. रायबरेली में राहुल गांधी जिस सड़क से गुजरे उसे प्रयागराज के संगम से लाये गए गंगा जल से धोया गया. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को रायबरेली पहुंची थी. यहां रायबरेली में सबसे पहली सभा उन्होंने सुपर मार्केट में किया, जहां भाजपाइयों ने उन्हें काले झंडे दिखाये और कांग्रेसी व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की हुई. यहां से राहुल की यात्रा बछरावां पहुंची जहां जनसभा के बाद जैसे ही उनका काफिला लखनऊ की ओर बढ़ा, तभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने संगम से लाये गए गंगा जल से सड़क को धोने का काम शुरू कर दिया.

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा में न जाकर देशभर में बयान देते फिरते हैं कि मन्दिर में लड़कियों को छेड़ा जाता है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे सनातन धर्म विरोधी के आने से जिला अपवित्र हो गया है, जिसे पवित्र करने के लिए ही प्रयागराज से लाये गए गंगा जल से धोया गया है.

बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर पहुंचे राहुल गांधी मंगलवार को रायबरेली में थे. यहां उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक विवादित बयान भी दे दिया. उन्होंने कहा कि यूपी के युवाओं का भविष्य नशे में हैं. उन्होंने कहा कि मैंने काशी में देखा कि यूपी का युवा नशे में सड़कों पर लेट रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *