PM मोदी आज पूर्वांचल को देंगे 13 हजार करोड़ का तोहफा, किसानों से होंगे रूबरू

Varanashi / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर काशी आए हैं. नरेंद्र मोदी यहां अमूल प्लांट सहित 13202 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. रोज 8 लाख लीटर मिल्क प्रोसेसिंग की क्षमता वाले इस प्लांट से करीब 3100 लोगों को रोजगार मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई कार्यक्रमों को संबोधित करने और 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखने के लिए शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी कुछ देर में संत रविदास की 647वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मंदिर पहुंचेंगे. यहां वह संत रविदास की मूर्ति का अनावरण करेंगे.प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रियों को बड़ा निर्देश दिया है. पीएम मोदी ने सभी मंत्रियों को 100 दिन का एक्शन प्लान देने का निर्देश दिया है. साथ ही पिछले 5 साल का रिकॉर्ड भी देने को कहा गया है.पीएम मोदी संत रविदास की मूर्ति का अनावरण करेंगे. इसके कुछ समय बाद पीएम संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उत्तरप्रदेश के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने X पर पोस्ट में कहा ‘काशी वासियों ने देर रात्रि में अपने लाडले सांसद यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी का हर हर महादेव के जयकारों और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *