लखनऊ पहुंचा 50 लाख का घोड़ा, देखने वालों की लग गई लाइन
लखनऊ: पंजाब से लखनऊ पहुंचा एक ऐसा अनोखा घोड़ा, जिसकी कीमत इतनी है जितने में आप एक शानदार फ्लैट और गाड़ी ले सकते हैं. असल में यह घोड़ा एक खास कार्यक्रम के लिए अमृतसर से लखनऊ लाया गया था. इस घोड़े का नाम दिलबाग है और इसकी कीमत 50 लाख रुपये है. घोड़े की खासियत जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल, जब यह घोड़ा लखनऊ पहुंचा तो इसे देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. इसके साथ फोटो लेने और इसे छूकर आशीर्वाद लेने वालों की लाइन लग गई.
इसके मालिक हरपाल सिंह ने बताया कि इसे सिखों के गुरु गुरु गोबिन्द सिंह का घोड़ा माना जाता है. यह घोड़ा दुनिया का सबसे खूबसूरत घोड़ा माना जाता है. इसे नुकरा घोड़ा कह सकते हैं. इसकी कीमत 50 लाख रुपये के करीब है. लेकिन, यह बिकाऊ नहीं है क्योंकि यह घोड़ा पंजाब का सर्वश्रेष्ठ घोड़ा माना जाता है. लेकिन. इसके ऊपर कभी कोई बैठता नहीं है. क्योंकि, इसकी गद्दी गुरु गोबिन्द सिंह के नाम से ही जानी जाती है. इसके ऊपर सुनहरे रंग की खूबसूरत गद्दी लगाई जाती है. ऐसा माना जाता है कि आज भी सिखों के गुरु इस पर विराजमान हैं. और उनके आशीर्वाद की वजह से ये घोड़ा हमेशा सिर हिलाते रहता है. जबकि, आम घोड़े ऐसा नहीं करते हैं.
हरपाल सिंह ने बताया कि यह एक पुरुष घोड़ा है, जिसकी उम्र साढ़े तीन साल है. ये घोड़ा कभी भी किसी रेस में शामिल नहीं होता है, ना ही इसे दौड़ाया जाता है और ना ही इसके ऊपर कोई बैठता है. इसे सिर्फ एक शान के तौर पर साथ लेकर सिख चलते हैं. क्योंकि, इस पर बैठने का हक सिर्फ गुरु गोबिन्द सिंह साहब को ही है