डॉ. जोशी वर्गीस एवं डॉ. एम. जी. रोईमोन के कुशल मार्गदर्शन में बजाज फिनसर्व लिमिटेड के साथ मिलकर 100 घण्टों का सर्टिफिकेट कार्यक्रम आयोजित किया गया

Bhilai/- सेंट थॉमस महाविद्यालय की प्रशिक्षण एवं स्थानान कार्यालय (टीपीओ) द्वारा महविद्यालय के प्रबंधक रेव.
फ़ादर डॉ. जोशी वर्गीस एवं प्राचार्य डॉ. एम. जी. रोईमोन के कुशल मार्गदर्शन में बजाज फिनसर्व लिमिटेड
के साथ मिलकर 100 घण्टों का सर्टिफिकेट कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैI इस कार्यक्रम का उदघाटन
समारोह बुधवार, 28 फरवरी 2024 को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गयाI इस उदघाटन समारोह
में छात्रों को आगामी सर्टिफिकेट कार्यक्रम की विस्तृत रुपरेखा और इससे होने वाले लाभ से अवगत करवाया
गयाI इस उदघाटन समारोह में महविद्यालय के प्रबंधक रेव. फ़ादर डॉ. जोशी वर्गीस एवं प्राचार्य डॉ. एम.
जी. रोईमोन उपस्थित रहे, साथ ही कुल 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लियाI उदघाटन समारोह का संचालन
एवं धन्यवाद ज्ञापन टी.पी.ओ. की संयोजक डॉ. सुनीता क्षत्रिय द्वारा किया गयाI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *