लोकसभा चुनाव 2024 : CG की 11 सीटों में BJP उम्मीदवार तय, रायपुर से बृजमोहन अग्रवाल को मिली टिकट
रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें छत्तीसगढ़ के सभी 11 सीटों में भाजपा ने अपने उम्मीदवार तय कर दिया है.
- सरगुजा – चिंतामणी महराज
- रायगढ़ – राधेश्याम राठिया
- जांजगीर – कमलेश जांगड़े
- कोरबा – सरोज पांडेय
- बिलासपुर – तोखन साहू
- राजनांदगांव – संतोष पांडेय
- दुर्ग – विजय बघेल
- रायपुर – बृजमोहन अग्रवाल
- बस्तर – महेश कश्यप
- कांकेर – भोजराज नाग
- महासमुंद – रुप कुमारी चौधरी
भाजपा ने अपने दो सांसदों को फिर से मैदान में उतारा है, जिसमें राजनांदगांव से संतोष पांडेय और दुर्ग से विजय बघेल हैं. इसके अलावा 9 सीटों पर नए उम्मीदवार को मौका दिया गया है.
बीजेपी की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.
सूची में कुल 195 सीटों के लिए नाम तय किए गए हैं. इन सीटों में पीएम मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और दो पूर्व सीएम समेत कुल 34 केंद्रीय और राज्य मंत्रियों के नाम शामिल हैं.
इन राज्यों की सीटों की घोषणा-
गुजरात -15
तेलंगाना – 9
असम – 11
एमपी – 24
छत्तीसगढ़ – 11
यूपी – 51
राजस्थान – 15
केरल – 12
बंगाल – 20