छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की आगे बढ़ी तारीख, सीएम साय ने बताया कब आएगी पहली किस्त

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सबसे महत्वाकांक्षी योजना की किश्त मिलने की तारीख आगे बढ़ गई है। महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जिसे लेकर यह कहा जा रहा था कि 7 मार्च को इसकी पहली किश्त प्रदेश की महिलाओं को मिल जाएगी, अब उसकी तारीख आगे बढ़ गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसको लेकर संकेत दिए और कहा है कि पहली किश्त मिलने की तारीख आगे बढ़ गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नारी शक्ति वंदन अभियान के कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ माताओ को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने का महतारी वंदन योजना शुरू की है। हम महिलाओं को सशक्त करने का काम कर रहे हैं। इसी के साथ महतारी वंदन योजना राशि ट्रांसफर करने की तिथि आगे बढ़ने पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि कार्यक्रम थोड़ा सा आगे बढ़ गया है।

लोकसभा चुनाव घोषणा होने से पहले हमारी जो 70 लाख माताएं हैं, उनको खाते में एक महीने का महतारी वंदन की राशि चली जाएगी। पीएम मोदी के शामिल होने को लेकर सीएम ने बताया है कि फिजिकल तो नहीं आएंगे लेकिन वर्चुअल दिल्ली से या जहां रहेंगे, वहां से उन्हें आशीर्वाद देंगे। अब संभावना जताई जा रही है कि महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 या 11 मार्च को जमा हो सकती है।

सीएम विष्णु देव ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि आज शक्ति वंदन अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की करोड़ों माता-बहनों को आशीर्वचन दिया है। पूरे देश में अनेकों जगह कार्यक्रम हुआ, छत्तीसगढ़ में भी अलग-अलग जगह कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमें मंत्री सांसद विधायक शामिल हुए। भाजपा हमेशा से ही नारियों का सम्मान किया है। आज इस देश के सर्वोच्च पद पर एक महिला वह भी आदिवासी समाज की उन्हें बैठाया गया है। नारियों के सम्मान के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाए हैं। लोकसभा राज्यसभा में उसके लिए 33% आरक्षण दिया है। मोदी जी लखपति दीदी बनाने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *