तीसरी लाइन का निरीक्षण, हरी झंडी मिलते ही दौड़ने लगेंगी ट्रेनें

बिलासपुर। सिंहपुर-शहडोल-बंधवाबारा के बीच 14.3 किमी में बिछाई गई नई तीसरी लाइन का सेफ्टी कमिश्नर बीके मिश्रा ने निरीक्षण किया। जायजा लेने के बाद वह लौट गए। यदि वह हरी झंडी देते हैं तो इस लाइन में ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ हो जाएगा। जिससे गतिशीलता आएगी।

अधोसंरचना विकास व ट्रेनों के गतिशील परिचालन के लिए मंडल में नई रेल लाइन, दोहरीलाइन, तीसरी लाइन एवं चौथी लाइन का कार्य व्यापक स्तर पर कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर-कटनी स्टेशन के मध्य 165.52 किमी विद्युतीकृत तीसरी लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य चरणबद्ध पूरा किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सिंहपुर-शहडोल- बंधवाबारा स्टेशन के मध्य 14.3 किमी विद्युतीकृत नई तीसरी लाइन का कार्य पूरा कर लिया गया है।

कार्य पूर्ण होने के बाद एसई सर्किल आयुक्त बीके मिश्रा को निरीक्षण करने के लिए आमंत्रित किया गया। वह निरीक्षण दल के साथ विशेष गाड़ी से सिंहपुर स्टेशन पहुंचे। सिंहपुर स्टेशन में उन्होंने पेनल रूम, स्टेशन तथा सम्पूर्ण यार्ड का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने सिंहपुर-शहडोल-बधवाबारा नई लाइन का मोटर ट्राली निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान उन्होंने इंटरलाकिंग, क्रासिंग, पाइंट, कर्व, ब्रिज, फाटक, ओएचई लाइन सिग्नलिंग उपकरण के साथ परिचालन एवं संरक्षा से जुडे सभी पहलुओं का गहन अवलोकन किया और अधिकारियों के साथ चर्चा की। इसके बाद बधवाबारा स्टेशन से सिंहपुर स्टेशन तक अवलोकन कार के साथ स्पीड ट्रायल किया गया।शहडोल व बंधवाबारा स्टेशन में संरक्षा निरीक्षण भी किए। आयुक्त, रेलवे सेफ्टी से अनुमति मिलने के बाद इस नई तीसरी लाइन पर निर्बाध रूप से गाड़ियों का परिचालन प्रारंभ होगा। जिससे ट्रेनों के परिचालन में गतिशीलता आएगी। उनके साथ निरीक्षण दल में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण), मंडल रेल प्रबंधक सहित मंडल तथा मुख्यालय के संबंधित विभागों के अनेक अधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *