होली में हुड़दंग, दो दर्जन से ज्यादा पहुंचे अस्पताल
बिलासपुर। रंगों के त्योहार होली पर जिले में कुछ छिटपुट घटनाएं घटी हैं, जिसमें मारपीट, अत्यधिक शराब सेवन और हुड़दंग करने के साथ कुछ सड़क दुर्घटनाओं के मामले सामने आए हैं। होलिका दहन से होली खेलने के 36 घंटे के दौरान 55 से ज्यादा लोग अस्पताल पहुंचे हैं। इसमें सिम्स में 40 और जिला अस्पताल में 20 से ज्यादा मामले शामिल हैं। पहुंचने वालों को तत्काल उपचार की सुविधा मिली। इस बार भी कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है। ज्यादातर को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि कुछ को भर्ती किया गया।सिम्स और जिला अस्पताल में इनके लिए विशेष व्यवस्था रखी गई। इसका लाभ भी लोगों को मिला है। पहुंचे मामलों में ज्यादा मामले शराब सेवन का रहा है। ज्यादा शराब पीने से लोगों की तबीयत खराब हुई है। वही गाड़ियों से गिरकर भी अस्पताल पहुंचे हैं। कुछ मारपीट के मामले रहे। इसी तरह आंख में रंग जाने से परेशानी होने के भी गिने-चुने केस सामने आए हैं। साफ है कि इस साल लोगों ने होली खेलते वक्त संयम रखा।इस बार काफी हद तक शांतिपूर्ण ढंग से होली का पर्व मना है। होली खेलने के समय कोई भी बड़ा मामला सामने नहीं आया है। कुछ मामलों के अलावा किसी भी क्षेत्र में बड़ी घटना नहीं हुईं हैं। बीते कुछ सालों से लगातार होली के दौरान होने वाली दुर्घटना कम होने लगी है। इससे पुलिस के साथ मेडिकल टीम को भी राहत मिली है। बाक्स निजी अस्पताल में भी रही भीड़ होली खेलने के दौरान घायल होने, ज्यादा शराब पीने के साथ अन्य मामले आसपास के निजी अस्पतालों में पहुंचे हैं। वहां भी आहतों को इलाज मिला है।