छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस के स्‍टार प्रचारकों की सूची जारी, सोनिया-खरगे समेत 40 नेताओं के नाम लिस्‍ट में शामिल

रायपुर। कांग्रेस ने छत्‍तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए 40 स्‍टार प्रचारकों की लिस्‍ट जारी कर दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम स्‍टार प्रचारकों की सूची में शामिल है। इसके अलावा प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज को स्‍टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है।साथ ही रजनी पाटिल, चरणदास महंत, सिद्धारमैया, रेवंत रेड्डी, सुखविंदर सिंह सुक्खू, कुमारी सैलजा, दीपा दासमुंशी, फुलो देवी नेताम, रंजीत रंजन, ताम्रध्‍वज साहू, धनेन्‍द्र साहू, मोहन मरकाम, वाइएस शर्मिला रेड्डी, अजय सिंह पाल, राज बब्‍बर, भक्‍त चरण दास, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्‍हैया कुमार, अमरजीत भगत, जय सिंह अग्रवाल, गुरु रूद्र कुमार, उमेश पटेल, द्वारिकाधीश यादव, शफी अहमद, सप्‍तगिरी शंकर उल्‍का, चंदन यादव, विजय जांगिड़, अल्‍का लांबा, श्रीनिवास बीवी, वरुण चौधरी, आकाश शर्मा, नीरज पांडेय को स्‍टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है।

छत्‍तीसगढ़ में तीन चरण में होंगे लोकसभा चुनाव

जानकारी के लिए बता दें कि छत्‍तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं-

– पहला चरण 19 अप्रैल को होना है, जिसमें सिर्फ बस्‍तर लोकसभा सीट में मतदान होगा।

 दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा, जिसमें राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद शामिल है।

– तीसरा चरण 7 मई को है, जिसमें रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, जशपुर में वोट डाले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *