सीआरपीएफ जवानों की एंबुलेंस पलटी: 12 जवान हुए घायल; सीएम साय ने बेहतर इलाज के दिए निर्देश
रायपुर /- बस्तर के रतेंगा में सीआरपीएफ जवानों से भरी एंबुलेंस पलट गई। इस हादसे में 11 जवान और ड्राइवर घायल हो गए हैं। इस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जगदलपुर से कोंडागांव जा रही सीआरपीएफ जवानों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद खबर प्राप्त हुई। हादसे में घायल 12 जवानों और बस ड्राइवर की उचित चिकित्सा के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लिखा कि मैं ईश्वर से सबके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।सभी जवान 188 बटालियन के हैं। सभी जवान चुनावी ड्यूटी में कोंडागांव जा रहे थे। वे पुस्पाल कैंप से रवाना हुए। इसके बाद रतेंगा के अंधा मोड़ पर एम्बुलेंस रोड से नीचे उतर गई। इससे जवान से भारी एम्बुलेंस पलट गई। इस हादसे में 12 जवान घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहंडीगुड़ा भेजा गया है। इनमें से सात जवानों को डिमरापाल मेडिलकल कॉलेज रेफर किया गया है। जहां इलाज जारी है और सुरक्षित है।