गतेश्वर महादेव मंदिर से शिवलिंग चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश, तालाब की खोदाई में निकला था जलहरि

बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम ओखर में रविवार की रात चाेरों ने मंदिर के शिवलिंग जलहरि को उखाड़ने का प्रयास किया। इसमें सफल नहीं होने पर शिवलिंग को ही ले गए। सोमवार की सुबह इसकी जानकारी गांव के लोगों को हुई। मंदिर में चोरी की जानकारी होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ वहां पहुंचने लगी।घटना की सूचना पर पुलिस की टीम गांव पहुंच चुकी है। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम भी गांव पहुंचकर चोरों का सुराग लगा रही है।पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम ओखर स्थित गतवा तालाब के तट में गतेश्वर महादेव मंदिर है। यहां पर गांव के लोग पूजापाठ करते हैं। गांव में रहने वाला गुहलेत साहू सोमवार की तड़के चार बजे मंदिर पहुंचा। इस दौरान शिवलिंग गायब था। उसने इसकी जानकारी गांव के लोगों को दी। इस पर तड़के ही गांव में हड़कंप मच गया। गांव के लोगों की भीड़ मंदिर पहुंचने लगी। घटना की सूचना पर पचपेड़ी पुलिस की टीम भी गांव पहुंच गई है। गांव के लोगों ने जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

गांव के लोगों को तालाब की खोदाई दौरान काले ग्रेनाइट की जलहरि मिली थी। इसके ऊपर शिवलिंग नहीं था। भारत को आजादी मिलने के बाद गांव के कपिल नाथ पांडेय शिवलिंग लाने के लिए मध्यप्रदेश के भेड़ाघाट गए थे। शिवलिंग लेकर वे ट्रेन से बिलासपुर तक आए। तब यातायात के साधन नहीं होने के कारण वे पैदल ही गांव पहुंचे। इसके बाद गांव के लोगों के साथ श्रद्धापूर्वक शिवलिंग को स्थापित किया गया था। इसके बाद से ही गांव के लोग श्रद्धा पूर्वक मंदिर में पूजा-पाठ करते हैं।

पचपेड़ी के ओखर में पांच साल पहले पून्नी मेले की शुरुआत की गई है। इसकी शुरुआत गतेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-पाठ के बाद ही होती है। गांव के लाेगों की मान्यता है कि गतेश्वरनाथ शिवलिंग का आकार धीरे-धीरे बढ़ रहा था। इसके अलावा शिवलिंग साल में तीन बार अपना रंग बदलता है। इसके कारण आसपास के लोगों में भी मंदिर के प्रति श्रद्धा और विश्वास है। चोरी की सूचना पर गांव लोगों में आक्रोश है।

मंदिर परिसर में साहू समाज की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। कुछ दिन पहले बंदरों के उत्पात के कारण सीसीटीवी कैमरे खराब हो गए हैं। इधर चाेरों ने केवल शिवलिंग की चोरी की है। मंदिर में रखा दानपेटी सुरक्षित है। इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि चोर शिवलिंग को महंगा पत्थर समझकर ले गए हैं। फिलहाल चोरों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *