किराने की दुकान में आग लगने से कैश और सामान जलकर राख, वहीं घायल अवस्था में सड़क किनारे मिला युवक

गौरेला पेंड्रा मरवाही  /- गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के पेण्ड्रा के मझगवां गांव में स्थित एक किराने की दुकान में देर रात आग लग गई। आग से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं दुकान में रखे किराना के सामान के साथ ही व्यापारियों को देने के लिए रखा गया नगदी भी जलकर खाक हुआ है। वहीं दुकान में शॉट सर्किट से आग लगने संभावना जताई जा रही हैं। 

दरअसल पूरा मामला जिले के पेण्ड्रा थाना क्षेत्र के गांव की घटना है, जहां पेण्ड्रा थानाक्षेत्र के मझगवां गांव में स्थित किराने की दुकान में आग लग गई थी। दुकान में आग लगने की सूचना दुकान के मालिक को लगी तो वह दुकान पहुंचा पर दुकान पहुंचने से पहले ही दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। पीड़ित किराना दुकान संचालक जमुना प्रजापति ने बतलाया कि वो रोज की तरह दुकान को बंद करके घर चला गया था बाद में रात को आग लगने की सूचना पर वो दुकान पहुंचा पर उसके दुकान पहुंचने से पहले दुकान जल चुका था और दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है। 

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वो दुकान में रखे किराना के सामान के साथ ही व्यापारियों को देने के लिए रखा नगदी भी आग में जलकर खाक हो गया है।तो दुकान में शॉट सर्किट से आग लगने संभावना जताई जा रही हैं। साथ ही आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है। वहीं पेण्ड्रा पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के मरवाही के बेलझिरिया गांव में रहने वाला युवक जली अवस्था में गांव के सड़क किनारे मिला है। जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,  जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मरवाही थानाक्षेत्र के बेलझिरिया गांव में रहने वाले मुकुंद पाव को कल गांव में ही मुख्य सड़क किनारे कुछ लोग गम्भीर रूप से जली अवस्था में देखा और मामले की जानकारी मुकुंद के परिजनों को दी जिसके बाद परिजन मुकुंद को तत्काल 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां पर मुकुंद की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मुकुंद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।   

जिला अस्पताल के डॉक्टरों की माने तो मुकुंद किसी इलेक्ट्रिक बर्न की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हुआ है और बर्न लगभग 70 प्रतिशत तक है उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं परिजनों का कहना है कि मुकुंद की मानसिक स्थिति ठीक नही रहती थी कल भी सुबह से वो घर के बाहर ही था बाद में उन्हें पता चला कि वो जली अवस्था मे सड़क किनारे पड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *