लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ को एसीबी ने किया गिरफ्तार, डेढ़ लाख रुपये की घूस लेते हुए पकड़ा
राजनांदगांव /- राजनांदगांव जिले में एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग छुईखदान में छापेमारी कार्रवाई में ठेकेदार से बिल पास करने के नाम पर पैसे की मांग करने वाले एसडीओ को डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों एसीबी की टीम ने पकड़ा है। पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है।पूरा मामला नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई का है, जहां छुईखदान में कार्यालय सहायक अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में पदस्थ एसडीओ राजेश मड़ावे के कथित तौर पर ठेकेदार से बिल पास करने के नाम पर पैसों की मांग की। मामले की शिकायत ठेकेदार प्रवीण कुमार तिवारी ने एसीबी से की। इसके बाद एसीबी की टीम ने आज मौके पर पहुंचकर डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत लेते एसडीओ राजेश मड़ावे को रंगे हाथों पड़ा है।