पुलिस ने 300 लीटर डीजल से भरा ड्रम को किया जब्त; बेचने के फिराक में थे, चार आरोपी गिरफ्तार
रायपुर /- राजधानी रायपुर में 300 लीटर डीजल से भरा ड्रम को पुलिस ने जब्त किया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ड्रम में छिपाकर रखे डीजल से बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों के कब्जे छिपाया हुआ डीजल जब्त किया है।
पूरा मामला रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र का है, जहां 300 लीटर डीजल छिपाकर रखे डीजल को बेचने के फिराक में थे। इस दौरान मुखबिर से थाना पुलिस को जानकारी मिली कि कचना चौक से विधानसभा जाने वाले सड़क किनारे खाली प्लाट के सामने अवैध डीजल छिपाकर रखे हैं। साथ ही उसे बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।
पुलिस मुखबिर के बताए जगह पर मौके पर पहुंचकर घटना में शामिल उमेश साव से मामले में पूछताछ की। इस दौरान उसके तीन साथियों के साथ मिलकर अवैध डीजल एकत्रित कर बेचने के लिए ड्रम और जरकीन में रखा मिला। चारों के खिलाफ आवश्यकम वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान दो ड्रम और दो जरकीन में अवैध डीजल कुल 300 लीटर पुलिस ने जब्त किया है। जब्त डीजल की कीमती 28 हजार 500 रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी
- उमेश साव 58 साल,बीरगांव, रायपुर
- राकेश साव 33 साल, उरकुरा, रायपुर
- उमेश राजवंशी 49 साल, बीरगांव, रायपुर
- रामआश्रय मांझी 50 साल, बिरगांव, रायपुर