भारती विश्वविद्यालय में पोस्टर एवं मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
दुर्गः 07 Feb, (Swarnim Savera) ,,, भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वल्र्ड इंटरनेट सेफर डे के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता एवं मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्सुकता के साथ भाग लिया। विद्यार्थियों ने साइबर सुरक्षा और इंटरनेट सेफटी से संबंधित सुझावों के साथ अपने पोस्टर और माॅडल बनाए। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. भावना जंघेल ने इंटरनेट सेफ्टी के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में इंटरनेट से होने वाले अपराध बढ़े हैं, सर्तकता बरतने से इनसे निपटा जा सकता है। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में एनएसएस प्रभारी एवं राजनीति विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.वन्दना श्रीवास और अर्थशास्त्र विभाग की सहायक प्राध्यापक डाॅ. जिज्ञासा पाण्डेय शामिल थीं।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीसीए प्रथम वर्ष की छात्रा प्रज्ञा सिंह और द्वितीय स्थान पर बीसीए द्वितीय वर्ष की छात्रा कृतिका देवांगन रहीं। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सहायक प्राध्यापक चित्रांजना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन में श्रीमती धनेश्वरी साहू, सोनल यादव और दुर्गेश्वरी साहू सहित समस्त सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति सुशील चंद्राकर,माननीय कुलपति डॉ. एच. के. पाठक और कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार के कुशलमार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर माननीय कुलाधिपति सुशील चंद्राकर ने कहा कि इंटरनेट सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता वर्तमान समय की महती आवश्यकता है।