पुलिस ने ध्वस्त किए नक्सलियों के कैम्प, डीआरजी, बस्तर फाइटर, सीएएफ के जवानों की संयुक्त कार्रवाई
जगदलपुर /- नारायणपुर जिले के मसपुर तमोरा के जंगल में पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की अस्थाई कैप को ध्वस्त करने के साथ ही नक्सली सामग्री बरामद किया है। घटना के बाद पुलिस ने सभी सामान को जब्त करते हुए अपने साथ ले आई है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि किसकोड़ो एरिया कमेटी के विरुद्ध पुलिस ने अभियान शुरू करते हुए डीआरजी, बस्तर फाइटर के साथ ही सीएएफ 5वीं वाहिनी कैम्प अर्रा की संयुक्त टीम को तैयार करते हुए 4 अप्रैल को थाना एड़का से एक टीम को रवाना किया।
जिसके बाद टीम 5 अप्रैल को जैसे ही थाना एड़का मसपुर तमोरा के जंगल मे सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के द्वारा अपने संतरी को लगाया गया था, संतरी के द्वारा पुलिस जवानों को आता देख उसने अपने साथियों को सूचना दे दिया। जिस पर नक्सली मौके से भाग खड़े हो गए। पुलिस के द्वारा इलाके में सर्चिंग के द्वारा नक्सलियों के अस्थाई कैम्प को ध्वस्त करते हुए मौके से नक्सली के द्वारा रखे गए विस्फोटक सामग्री, संचार उपकरण, नक्सली बैनर, वर्दी, नक्सल साहित्य, दैनिक उपयोग की सामग्री को जब्त किया गया है।