ऑनलाइन सट्टा पर रायपुर पुलिस की लगातार कार्रवाई: एक सटोरिया गिरफ्तार; 2 आईडी से खेला कर रहा था सट्टा
रायपुर /- रायपुर पुलिस लगातार जुआ सट्टा के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में ऑनलाइन सट्टा संचालन करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी अलग-अलग दो एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे का संचालन करता था। अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलाकर सट्टा खेलता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नगदी रकम और दो नग मोबाइल जब्त किया है।
एंटी क्राइम एंड सायबर यूनिट टीम को सूचना मिली कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत होटल के सामने एक व्यक्ति अपने मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खेला रहा है। इस पर मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम अभिषेक गोयल निवासी गोलबाजार रायपुर का होना बताया।
पुलिस ने उसके पास रखे मोबाइल को चेक करने पर उसके मोबाइल पर Grandexch.com और Allpaanel.com वेबसाइट के लिंक की आईडी और पासवर्ड के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित करना पाया गया। सट्टा संचालन और मामले में संलिप्त आरोपियों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर सट्टा संचालन करना बताया।
सटोरिया अभिषेक गोयल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो नग मोबाइल और नगदी रकम 1 हजार 100 रुपये जब्त किया है। जब्त सामान की कीमत 42 हजार रुपये आंकी गई है। साथ ही उसके खिलाफ थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 119/2024 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 एवं 34 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया है।