छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच बदला मौसम: बारिश के साथ अंधड़ की संभावना; पांच डिग्री तक लुढ़क सकता है पारा
रायपुर /- छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। साथ ही राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बूंदा-बंदी हो रही है। भीषण गर्मी और तेज धूप के बीच लोगों को आज राहत मिली है। इससे तापमान में भी असर पड़ेगा और पारा तीन से पांच डिग्री तक लुढ़क सकता है। अब मौसम में नमी आने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ऊपर जा पंहुचा है। साथ ही प्रदेश में मौसम शुष्क रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बढ़ते गर्मी के बीच राहत की खबर है। आगामी कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। आज रविवार को कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने और अंधड़ चलने के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। इसके बाद आठ अप्रैल को प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इस साथ ही अंधड़(वायु गति 40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है।
तूफान की वजह से गिरा पंडाल और डोम
कोरबा जिले में मौसम में बदलाव का असर देखने को मिला है। नौ तारीख को नवरात्र के प्रथम दिवस हिंदू क्रांति सेवा की ओर से एक विशाल भव्य आयोजन शहर में किए जाने हैं, जिसे लेकर विशेष रूप से तैयारी की गई है। शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। इसी कड़ी में टीपी नगर सोनालिया चौक और कोसाबाड़ी चौक पर विशेष साथ सजा की गई है। रविवार की सुबह आंधी तूफान के चलते सोनालिया चौक के पास एक बड़ा हिस्सा का पंडाल और डोम गिर गए। इस दौरान लोग बाल-बाल बच गए। मुख्य मार्ग होने के चलते लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होने लगी और लोगों को रास्ता बदलकर दूसरे रास्ते से आना जाना करना पड़ा।
बूंदाबांदी की सिलसिला सुबह से ही शुरू
बुधवारी निवासी सुमित दास महंत ने बताया कि सुबह रोज की तरह वह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे, जहां अचानक मौसम का मिजाज बदला हुआ था और तेज आंधी तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी होने लगी बूंदाबांदी की सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गई है और काली घटा छाई हुई है।
बारिश के साथ अंधड़ की संभावना
मौसम एक्सपर्ट के अनुसार,दक्षिण छत्तीसगढ़ से लेकर विदर्भ, मराठवाड़ा आतंरिक कर्नाटक होते हुए आंतरिक तमिलनाडु के कोमोरिन क्ष्रेत्र तक एक द्रोणिका वायु का असांतत्य औसत समुद्र टल से 0.9 किमी ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम ने करवट ली है। इससे रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग में बारिश होने की ज्यादा संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी तीन दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।
डोंगरगढ़ रहा सबसे गर्म
शनिवार को प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान डोंगरगढ़ में 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। साथ ही प्रदेश के पांच-छह इलाकों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से पार हो गया है। रायपुर में 41.4, माना एयरपोर्ट में 41.6, बिलासपुर में 40.4, जगदलपुर में 40.2न दुर्ग में 41.2 और राजनांदगांव में 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि अब वातावरण में नमी होने की वजह से तापमान में दर्ज की जाएगी।