चुनाव आयोग से अनुमति के बाद भोरमदेव महोत्सव शुरू, नेताओं को कार्यक्रम से रखा गया दूर
कबीरधाम /- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने की वजह से शर्तों के साथ वर्ष 2024 का भोरमदेव महोत्व का आयोजन शनिवार शाम से शुरू हो गया है। दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव का आयोजन आज छह और कल सात अप्रैल को होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनमेजय महोबे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के लिए लागू आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए शर्तों को सख्ती से पालन करते हुए महोत्सव-मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस कारण राजनीति पार्टी से जुड़े नेताओं को भी दूर रखा गया है। भोरमदेव मंदिर के अलावा प्राचीन एवं पुरातत्व मंदिर छेरकी मंदिर और मढ़वा महल को भी विशेष साज-सज्जा एवं प्रकाश व्यवस्था की गई है।
आज पहले दिन शनिवार को यहां स्थानीय स्तर के कलाकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए है। वहीं, कल रविवार शाम को छत्तीसगढ़ व बॉलीवुड के कलाकार प्रस्तुति देंगे। बता दें कि भोरमदेव महोत्सव में लाखों की संख्या में महादेव के भक्त आते है। यहां शिव मंदिर है, इसमें विशेष पूजा अर्चना की जाती है। यह मेला छत्तीसगढ़ के प्रमुख मेले में शामिल है।