30 किलो गांजे के साथ तीन महिला तस्कर चढ़ी पुलिस के हत्थे, सभी का यूपी कनेक्शन
गरियाबंद /- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गरियाबंद जिला क्षेत्रांन्तर्गत अवैध कारोबारियों (हीरा, गांजा, शराब, जुआ, सट्टा एवं वन्य प्राणी तस्करों पर) शिंकजा कसते हुये गांजा परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा अवैध कार्रवाई रोकने के लिए पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर बाजी लाल सिंह के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक मैनपुर शिव शंकर हुर्रा द्वारा टीम गठित कर टाउन पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था।
इस दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन महिला संदेही के द्वारा NH130C ग्राम बोईरगांव के पास थैला और बैग में अवैध रुप से गांजा रखे बस का इंतजार कर रहे थे। उक्त सूचना जांच हेतु थाना से पुलिस टीम रवाना होकर मुखबिर द्वारा बताएं हुलिया के आधार पर तीन महिलाओं को संबंधित घटनास्थल में घेराबंदी कर पकड़ा गया। महिलाओं के पास रखे थैला एवं ट्रॉली बैग के अंदर रखे सामान के संबंध में पूछताछ करने पर संतोष जनक जवाब नहीं देने पर समक्ष गवाहों के महिलाओं के थैला और ट्रॉली बैग का तलाशी की गई।
तलाशी के दौरान बैग और ट्रॉली बैग के अंदर रखे गांजा मादक पदार्थ पाया गया। उक्त गांजा रखने के संबंध में पूछताछ करने पर किसी भी प्रकार का वैधानिक दस्तावेज नहीं होना। बताया जा रहा है कि महिला पुलिस बल द्वारा महिलाओं की बारी-बारी से तलाशी लेने पर महिलाओं के बैग से 10 किलो ग्राम, अलग-अलग कुल 30 किलो ग्राम अवैध गांजा मादक पदार्थ मिला। जिसकी कीमती लगभग तीन लाख रुपये, मोबाइल को समक्ष गवाहन के जब्त किया है।
महिला आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में तीनों महिला आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी मैनपुर शिवशंकर हुर्रा, एएसआई जोहन राम ध्रुव, एएसआई नकुल सिदार, आर. कोमल घृतलहरे, यादराम पटेल, जितेंद्र परिहार, शिवलाल तिर्की, महिला आर. धनेश्वरी साहू, नीलम यादव की सराहनीय भूमिका रही।
तीनों महिला आरोपियों की पहचान
सीमा खान पति जुबेर खान उम्र 40 साल साकिन बदुरहा टोला थाना बेरिया जिला बलिया (उ.प्र.)
लक्ष्मी पति अजय कुमार मिस्त्री उम्र 32 साल साकिन बेरिया, थाना बेरिया जिला बलिया (उ.प्र.)
कमलावती देवी पति विष्वकर्मा साह उम्र 40 साल साकिन लक्ष्मीपुर पालपुर लालगंज थाना बेरिया, जिला बलिया (उ.प्र.)