बस्तर में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी: बोले- हमने बंद कर दी कांग्रेस की दुकान, लूटने का लाइसेंस कर दिया कैंसिल
जगदलपुर /- पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 8 अप्रैल को बस्तर की धरती से छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया। भानपुरी के छोटे आमाबाल में चुनावी सभा में कांग्रेस पर जमकर बरसे। भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में बहुत ज्यादा करप्शन हुए। साल 2014 से पहले लाखों-करोड़ों के घोटाले हुए। दिल्ली से एक रुपये निकलता था और सिर्फ 15 पैसा ही गांव तक पहुंचता था। ये मैं नहीं कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री ने कहा था। सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि वो कौन सा पंजा था जो 85 पैसे मार लेता था। अब हमने इस कुंजी को ही बंद कर दिया है। चुनाव में कांग्रेसी भ्रष्टाचारी बचाओ रैली निकाल रहे हैं पर वो समझ लें भ्रष्टाचारियों को जेल जाना ही पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है।
पीएम ने कहा कि एक रुपया भेजो और 15 पैसा मिले वह जादू हमने बंद कर दिया है। वर्ष 2014 से पहले कांग्रेस को लगा कि उसे लूटने का लाइसेंस मिला है। 2014 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हमने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस ही कैंसिल कर दिया। जब कांग्रेस की दुकान बंद हो गई और लूटने का लाइसेंस चला गया तो वो मोदी को गाली दे रहे हैं। पूर्व की भूपेश सरकार पर निशाना चाहते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार पर आज कड़ी कार्रवाई हो रही है। यहां की युवाओं को जिन्होंने धोखा दिया, उनकी तेजी से जांच चल रही है। ऐसे में वो नाराज होकर लाठी से मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। लेकिन कांग्रेसी समझ लें मोदी इन धमकियों से नहीं डरता है। वह गरीबों का बेटा है और सिर ऊंचा करके चलता है। रामनवमी बहुत दूर नहीं है।
कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप’
उन्होंने कहा किइस बार अयोध्या में हमारे रामलला टेंट में नहीं बल्कि मंदिर में दर्शन देंगे। 500 साल बाद यह सपना पूरा हुआ तो सबसे अधिक खुशी प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ को हुआ, लेकिन कांग्रेसी और इंडी गठबंधन राम मंदिर बनने से बहुत नाराज है। कांग्रेस के शाही परिवार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के न्योता ठुकराने को जिन कांग्रेसियों ने गलत बताया, उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। इससे साबित होता है कि कांग्रेस तुष्टीकरण के लिए किसी भी हद को पार कर सकती है। कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र बनाया है, उसमें भी मुस्लिम लीग की छाप है।
‘जब तक गरीबी दूर नहीं करूंगा, मैं चैन से नहीं बैठूंगा’
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए पीएम ने कहा कि आजादी के बाद दर्शकों तक कांग्रेस की सरकारों ने विकास को नजरअंदाज किया। गरीबों की चिंता नहीं की। कभी महंगाई का मतलब ही नहीं समझा। साल 2014 में गरीब के इस बेटे को देश की सेवा का अवसर मिला। घर और दवा नहीं होने पर गरीबों पर क्या बितती है वो मैं समझता हूं, इसलिए जब तक गरीबी दूर नहीं करूंगा, मैं चैन से नहीं बैठूंगा। दावा करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार की वजह से ही 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले हैं।
अगले पांच साल तक मुफ्त में मिलेगा राशन
पीएम ने कोरोना काल को याद करते हुए कांग्रेस की अमीरों की सरकार में देश में बीमारी का टीका आने में दर्शकों लग जाते थे, लेकिन बीजेपी सरकार में गरीबों को मुफ्त में वैक्सीन दी गई और मुफ्त में राशन दिया गया। उस समय में जब दूसरे देशों में कोरोना का एक-एक टीका हजारों रुपए में लग रहा था, ऐसे में भारत ने मुफ्त में टीका लगाया गया। दूसरे देशों में जहां खाने के लिए हाहाकार मचा था। वहीं हमने गरीब भाई-बहनों के लिए मुफ्त राशन की दुकान खोल दी। अगले पांच साल तक मुफ्त में राशन मिलेगा।
पूरी हो रही मोदी की गारंटी
प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही सभी गारंटी पूरी हो रही है। माताओं, बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है। धान समर्थन मूल्य, धान खरीदी का अंतर राशि, तेंदूपत्ता संग्रहण की गारंटी पूरी हुई है। आदिवासी, दलित और पिछड़ों के घर पक्के बनने शुरू हो गए हैं। सरकार बनने के दूसरे दिन ही 18 लाख गरीबों के पक्के मकान बनने का निर्णय लिया गया। केंद्र की सरकार ने जो भी योजनाएं बना रही हैं, उसमें अधिकतर मालिकाना हक महिलाओं के ही नाम पर हैं। हर घर में जल पहुंचाने के लिए तेजी से काम होगा। मोदी ने देश की 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गारंटी दी है।
स्थानीय बोली में कहा – आमचो भाई बहिनी
पीएम मोदी ने बस्तरिया बोली हल्बी में संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि ‘आमचो भाई बहिनी!, दादा-दीदी आपन सपाय मन के मोचो बाटले, जोहर! राम-राम।’ मां दंतेश्वरी की पावन धरा को मेरा प्रणाम। छत्तीसगढ़ से जुड़ी अपनी पुरानी यादों को स्मरण करते हुए कहा कि आज मैं अपने बहुत पुराने साथी बलिराम कश्यप की जन्मस्थली-कर्मस्थली बस्तर पहुंचा हूं। उनके साथ बस्तर के कई क्षेत्रों में दौरा किया है। बलिराम ने जो तपस्या की और काम किया, आज उसी का नतीजा है कि हम सब हम ने आप जनता का विश्वास जीता है। बस्तर के बारे में कहा जाता है ‘मावा बस्तर शोभला बस्तर’। बस्तर डिवीजन से ही मैंने आयुष्मान आरोग्य योजना की शुरुआत की थी। छत्तीसगढ़ में भी हजारों आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले गए हैं। इन आरोग्य मंदिरों की वजह से गरीबों को इलाज की बहुत बड़ी सुविधा मिल रही है। मुफ्त में इलाज के कारण 1 लाख 30 हजार करोड़ खर्च होने से बच गए हैं। गरीबों के लिए भाजपा ने कई काम किए हैं। इसका सबसे बड़ा गवाह बस्तर है।
‘जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी ने पूजा’, पीएम ने आदिवासियों को साधा
आदिवासी समाज को साधते हुए पीएम ने कहा कि जनजाति समाज हमेशा बीजेपी की प्राथमिकता रही है। जिस कांग्रेस ने आदिवासियों का तिरस्कार किया। आज उसी समाज की बेटी देश की राष्ट्रपति है। भाजपा ने ही छत्तीसगढ़ को पहला आदिवासी मुख्यमंत्री दिया। भाजपा ने ही आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय और बजट बनाए। बीते 10 सालों में आदिवासी कल्याण का बजट 5 गुना बढ़ गया है। जब कांग्रेस सरकार थी तो पूरे देश में सवा सौ से भी कम एकलव्य आवासीय विद्यालय थे, आज सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही 70 से अधिक एकलव्य विद्यालय हैं। कांग्रेस शासनकाल में सिर्फ 10 वनों पर ही एमएसपी मिलती थी। आज बीजेपी सरकार में 100 पहुंच गई है। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। इसे पूरा करने के लिए हर पल देश के नाम, हर पल आपके नाम, 24 बाय 7 और 2047। पीएम ने कहा कि जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी ने पूजा। इसलिए जनजातियों में भी सबसे पिछड़ी जनजातियों के विकास के लिए पहली बार कोई योजना बनी। 24 हजार करोड रुपए की पीएम जन-मन योजना से छत्तीसगढ़ की अनेक जनजातियों का जीवन आसान होगा।
बस्तर में सबसे ज्यादा आना वाला प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा कि मोदी आराम करने के लिए नहीं, काम करने के लिए पैदा हुआ है। छत्तीसगढ़ में जितने कोई प्रधानमंत्री बस्तर में नहीं आए हैं, उससे ज्यादा मैं आया हूं। अब आपको मेरा एक काम करना होगा। आप घर-घर जाना और कहना कि मोदी ने आपको जोहार भेजा है, राम-राम कहा है। पीएम ने मंच से लोगों को गुड़ीपड़वा,चैत्र नवरात्रि और रामनवमी की शुभकानाएं दीं।