उत्साह के साथ मनाई गई रामनवमी, जन्मोत्सव की झांकी के दर्शन करने उमड़ा जनसमूह, पर्व की रही धूम
मनेन्द्रगढ़ /- राम जन्मोत्सव और रामनवमी के मौके पर बुधवार को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रामनवमी पर्व मनाया गया। इस दौरान श्रीराम मंदिर, श्रीहनुमान मंदिर, दुर्गा धाम आदि में राम जन्मोत्सव मनाया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालु जमा होने लगे थे जैसे ही दोपहर के 12:00 बजे समूचा मंदिर परिसर भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। भगवान के पट खुलते ही सभी ने भगवान की नयनाभिराम झांकी के दर्शन किये। इसके अलावा चैती नवरात्र के नौवें दिन श्रद्धालुओं ने मां सिद्धिदात्री की भक्तिभाव से पूजा अर्चना की। इस दौरान जिले में कई स्थानों में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया।
श्रीराम के जयकारे से क्षेत्र का माहौल गुंजायमान होता रहा। वहीं केसरिया वस्त्र के साथ युवा वर्ग व श्रद्धालु पूर्णतया भक्ति भाव लीन रहे। जगह जगह हो रहे भक्ति जागरण, रामचरित मानस पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, अष्टयाम संकीर्तन आदि धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन के बीच बुधवार को शांति व सौहार्द के वातावरण में रामनवमी पर्व सम्पन्न हुआ।
सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में व्यवसायियों द्वारा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की साफ सफाई तो कई दिन पूर्व से ही शुरू थी। व्यवसायियों के द्वारा प्रतिष्ठान को फूलों से सजाया गया। व्यवसायियों द्वारा प्रतिष्ठान में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही प्रतिष्ठान का लेखा जोखा बही की भी शुरुआत की गई। वहीं पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक शिव मंदिर , काली मंदिर , बाबा सिद्ध नाथ धाम शिव मंदिर समेत सार्वजनिक दुर्गा मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से ही लगी रही । इधर चैत्र नवरात्र के नवमी को लेकर भी शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की जयकारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा । रामनवमी पर्व को शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न करने को लेकर पुलिस वाहन से गश्त लगाती रही।